SA vs AUS: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 416 रन बनाए और 164 रनों से मैच जीत लिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा बार 400 प्लस रन बनाने वाली टीम बन गई है. इस टीम ने 7वीं बार यह कमाल किया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 400 प्लस रन बनाने वाली टीमों में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, जिसने 6 बार यह कारनामा किया है. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड का नाम है, जो 5 बार वनडे में 400 प्लस स्कोर बना चुकी है. खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ 2-2 बार यह कारनामा किया है.
South Africa 🤝 400+ ODI totals
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 16, 2023
All the records Klaasen and Miller broke: https://t.co/trRAesqMOo pic.twitter.com/dBoVQKW9pm
साउथ अफ्रीका टीम ने वनडे इतिहास में 7 बार 400 प्लस का स्कोर किया है. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 जबकि भारत, आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ 1-1 बार यह कमाल किया.
साउथ अफ्रीका की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की 83 गेंद पर 174 रनों की तूफानी पारी के दम पर 400 रनों का आंकड़ा पार किया. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के ठोके. उनके अलावा डेविड मिलर ने 6वें नंबर पर खेलते हुए 45 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने 416 रनों के जवाब में कंगारू टीम को 252 रनों पर समेट दिया और 164 रनों से जीत दर्ज की.