menu-icon
India Daily

अक्षय खन्ना की धांसू एंट्री को बहरीन के गाने ने बनाया धारदार, एनिमल में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग Jamal Kudu से हो रही तुलना

अक्षय खन्ना के रहमान डकैत वाले किरदार को उभारने में बहरीन का वायरल ट्रैक FA9LA अहम भूमिका निभाता है. धुरंधर में यह गाना उनके खौफनाक व्यक्तित्व को तीखे, धड़कते बीट्स के साथ नई ऊंचाई देता है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
boby dewal-akhsay khanna india daily
Courtesy: social media

फिल्म धुरंधर की रिलीज के बाद अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला किरदार सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है. परदे पर उनकी एंट्री जितनी प्रभावशाली है, उतना ही ताकतवर है उसके साथ इस्तेमाल हुआ बहरीन का हिट गाना FA9LA.

यह ट्रैक न सिर्फ सीन का टेंशन बढ़ाता है, बल्कि रहमान के बेरहम और सनकी स्वभाव को एक नए अंदाज में सामने लाता है. यह संगीत का वह उपयोग है जिसने दर्शकों को तुरंत बांध लिया.

अक्षय खन्ना के लिए बना विजुअल सिग्नेचर

धुरंधर के एक अहम मोमेंट पर बजता FA9LA, अक्षय खन्ना की एंट्री को बिजली-सी धार देता है. फ्लिपराची और डैफी द्वारा गाया और DJ Outlaw द्वारा कंपोज यह ट्रैक उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को और धारदार बनाता है. दर्शकों का मानना है कि यह गीत रहमान डकैत जैसे निर्दयी किरदार को तुरंत पहचान और शक्ति देता है.

‘मजे’ का असली मतलब और किरदार से उसका संबंध

बहरैनी बोली में FA9LA का अर्थ 'मजे करनाट या 'पार्टी टाइम' होता है. पहली नजर में यह अक्षय के हिंसक रोल से अलग लगता है, लेकिन असल कड़ी वहीं है- रहमान के लिए कत्लेआम ही मजा है. मौत और हिंसा को खेल की तरह देखने वाला यह अपराधी इसी शब्द की विडंबना को अपने व्यक्तित्व में ढोता है.

रेगिस्तान, काला सूट और खतरनाक ठाठ

इंट्रो वीडियो में अक्षय खन्ना काले कपड़े और चश्मे में रेगिस्तानी इलाके में चलते दिखते हैं. कराची–बलूचिस्तान जैसा माहौल और खलीजी हिप-हॉप बीट्स का मेल एक अनोखी तस्वीर बनाता है. शहरी ठग और रेगिस्तान की सादगी का यह टकराव किरदार की अलग ही पहचान गढ़ देता है.

फैन्स ने बताया ‘ताजा यादगार विलेन एंट्री’

फिल्म की रिलीज के साथ ही FA9LA वाला सीक्वेंस इंटरनेट पर छा गया. रील्स, एडिट्स और चर्चाओं ने अक्षय की एंट्री को ट्रेंडिंग बना दिया. कई यूजर्स ने इसे पिछले कुछ सालों की सबसे यादगार विलेन एंट्री करार दिया, जो संगीत की शक्ति से और प्रभावशाली हो गई.

जमाल कुदु की तरह नई पहचान

दर्शकों ने इस सीन की तुलना एनिमल में बॉबी देओल की जमाल कुदु एंट्री से भी की. जैसे वह गाना बॉबी के किरदार को नई ऊंचाई देता है, उसी तरह FA9LA रहमान डकैत को एक अनोखी पहचान देता है. कई दर्शकों का मानना है कि धुरंधर में अक्षय खन्ना ही पूरी तरह छा जाते हैं.