शाहगढ़: सागर हाईवे पर सोमवार रात एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रूरावन पापेट तिगेला के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक आयसर ट्रक ने सड़क पर गिरे दो बाइकों पर सवार पांच युवकों को बेरहमी से कुचल दिया. हादसा तब हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बाइकें सड़क पर गिरते ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उन पर सवार सभी युवक सड़क पर गिर गए.
इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार आयसर ट्रक युवकों को कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया. ट्रक की गति इतनी अधिक थी कि घायल युवकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. हादसा देखने वालों के मुताबिक, दो बाइकों की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए.
इस भीषण दुर्घटना में पांच में से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दो युवक को गंभीर चोट आई है. बीला थाना पुलिस घायलों को अपने वाहन से बंडा अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही चौथे युवक ने दम तोड़ दिया. घायल हुए पांचवे युवक को बंडा अस्पताल से सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकें पूरी तरह टूट गई और युवकों के शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण कुछ समय के लिए हाईवे का ट्रैफिक बाधित हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि, बीला थाना प्रभारी कमल किशोर मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत मृतकों के शव एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए बंडा अस्पताल भिजवाए और हाईवे पर आवाजाही दोबारा शुरू कराई. मृतकों में रूरावन निवासी गौरव पिता रामसुरूप अहिरवार, खटौरा कला निवासी गोलू पिता भैयालाल बंसल और आनंद पिता रतिराम अहिरवार शामिल हैं. दो अन्य युवकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
वहीं, पुलिस ने बढ़ती भीड़ को नियंत्रित किया और लोगों को शांत करते हुए कहा कि आरोपी ट्रक और चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है.