World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप का आगाज होना है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मेजबान होने के नाते टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि क्रिकेट पंडितों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमें भी जबरदस्त फॉर्म में हैं, इसलिए इस बार विश्व कप अनप्रिडिक्टेबल होगा. यानी जीत के प्रबल दावेदार के बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सका.
इस बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे विव रिचर्ड्स ने टीम इंडिया का सपोर्ट करने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने ताजा बयान में साफ कहा 'मैं इंडियन टीम को सपोर्ट करूंगा. भारत से मेरा गहरा नाता है. मैने अपना डेब्यू इंडिया में किया था. उस देश से मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम काफी अच्छा करे. उनके पास काफी भी रहेगा, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सका. जब आपको ज्यादा सपोर्ट मिलता है तो उससे आपका हौसला काफी अधिक बढ़ जाता है.'
विव रिचडर्स वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर रहे. वह अपने दौर के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक थे. 7 मार्च 1952 का एंटिगा और बारबाडोस के सेंट जोंस में पैदा हुए रिचर्ड्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें 'सर' की उपाधि दी गई है. 70 और 80 के दशतक में इस बल्लेबाज का तूती बोलती थी. हैरान करने वाली बात ये है कि रिचर्ड्स ने अपने 17 साल के करियर में कभी हेलमेट का यूज नहीं किया. जबकि ये वही दौर था जब तेज गेंदबाजों का दबदबा था.
दरअसल, एशिया कप 2023 के फाइनल के बाद विश्व कप की चर्चा तेज हो जाएगी. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस विश्व कप का पहला मुकाबला चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच होगा. टीम इंडिया को विश्व कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जो चेन्नई में खेला जाएगा. फिर भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में दूसरा मैच खेलेगी. इसके बाद 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ उसे बड़ा मैच खेलना है.