नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल का रिश्ता पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में था. दोनों की सगाई और शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी.
हालांकि, अचानक आई एक खबर ने सभी को चौंका दिया शादी रद्द हो गई. इसके ठीक बाद पलाश मुच्छल ने एक ऐसा कदम उठाया जिससे साफ हो गया कि अब इस रिश्ते में कोई उम्मीद नहीं बाकी नहीं है.
शादी रद्द होने की आधिकारिक घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्मृति मंधाना के साथ की सभी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए. इसमें वह मशहूर प्रपोजल वीडियो भी शामिल था जो डीवाई पाटिल स्टेडियम में रिकॉर्ड किया गया था.
उस वीडियो में पलाश घुटनों पर बैठकर स्मृति को रिंग पहना रहे थे और पूरा स्टेडियम तालियां बजा रहा था. इसके अलावा महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीत के जश्न की तस्वीरें भी थीं. एक झटके में सारी खुशियां सोशल मीडिया से गायब हो गईं.
If any Indian guy makes a grand proposal to you, there’s a 99.99% chance he’s either already cheating or will cheat on you.
— KOSH GUPTA 🇮🇳 (@koshgupta) November 25, 2025
Smriti Mandhana and Palash Muchal 💔#SmritiMandhana #PalashMuchhal pic.twitter.com/bMSKarupsy
23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में दोनों की शादी होने वाली थी. कार्ड भी छप चुके थे, मेहमानों की लिस्ट तैयार थी. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि क्रिकेट और बॉलीवुड का यह खूबसूरत मिलन देखने को मिलेगा.
हालांकि, शादी वाले दिन सुबह-सुबह खबर आई कि स्मृति के पिता श्रीनिवासन मंधाना अचानक बीमार पड़ गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और इसी वजह से शादी को अनिश्चितकाल के लिए टालना पड़ा.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरहजार अफवाहें उड़ने लगीं. कुछ लोगों ने कहा कि शादी की तैयारियों के दौरान पलाश का नाम एक महिला कोरियोग्राफर से जुड़े विवाद में आया है. ये खबरें इतनी तेजी से फैलीं कि कुछ ही घंटों में यह ट्रेंड करने लगा. हालांकि कोरियोग्राफर ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद है.
रविवार को स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अलग-अलग बयान जारी करके साफ कर दिया कि उनकी शादी अब हमेशा के लिए रद्द हो चुकी है. स्मृति ने अपने बयान में लिखा कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है.
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे उनकी निजता का सम्मान करें. पलाश ने भी शांति की अपील की और कहा कि निजी जिंदगी पर अनावश्यक टिप्पणी न की जाए.