menu-icon
India Daily

War 2: ‘आप सभी को निराश करने के लिए माफी चाहता हूं’, वॉर 2 की वजह से इंडस्ट्री छोड़ने वाले हैं तेलुगू फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर?

War 2: वॉर 2 की रिलीज के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आए नागा वामसी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर जवाब देते हुए उन्होंने साफ कहा, 'मैं इंडस्ट्री नहीं छोड़ रहा, कम से कम 10-15 साल और.' पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
War 2
Courtesy: Social Media

War 2: टॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर नागा वामसी इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के तेलुगु डब वर्जन का वितरण किया था. रिलीज से पहले वामसी ने फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उम्मीद के मुताबिक रिएक्शन नहीं मिले हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.

फिल्म की रिलीज के बाद जब कलेक्शन उम्मीद से कम रहे, तो अफवाहें उड़ने लगीं कि वामसी को भारी नुकसान हुआ है. यहां तक कहा गया कि वह इंडस्ट्री छोड़ सकते हैं या अपनी संपत्ति बेचने के लिए मजबूर हैं. वामसी ने कुछ समय तक चुप्पी साधी, जिससे ट्रोल्स को और ज्यादा बोलने का मौका मिल गया है.

एक्स पर नागा वामसी का बयान

बुधवार को वामसी ने सभी अफवाहों का जवाब देने के लिए एक्स का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, 'आप मुझे इतना क्यों याद करते हैं? यह मनोरंजक कथाओं के साथ एक पूरी भीड़ है जैसे वामसी यह, वामसी वह... यह ठीक है, एक्स पर अच्छे लेखक हैं. आप सभी को निराश करने के लिए क्षमा करें, लेकिन वह समय अभी तक नहीं आया है... कम से कम 10-15 साल और.' 

वामसी ने साफ किया कि वह न तो इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं और न ही कहीं जा रहे हैं.

'सिनेमा के लिए, हमेशा…'

अपने पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, 'सिनेमाघरों में... सिनेमा के लिए, हमेशा! हमारी अगली प्रस्तुति #मासजथारा के साथ आप सभी से बहुत जल्द मुलाकात होगी!' इस बयान ने उनके समर्थकों को राहत दी और यह भी साबित किया कि वामसी का फिल्मी सफर अभी लंबा है.

रिलीज से पहले हैदराबाद में आयोजित वॉर 2 के प्री-रिलीज इवेंट में नागा वामसी ने कहा था, 'जैसा कि आपने उम्मीद की थी, हम वॉर 2 को शानदार तरीके से रिलीज कर रहे हैं. अब हम 14 अगस्त को यह फिल्म आपके लिए छोड़ रहे हैं. एनटीआर ने हमें कई बार गौरवान्वित किया है. हमें वॉर 2 के साथ उन्हें गौरवान्वित करना चाहिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी फैन निराश नहीं होगा. अगर आपको इससे अलग लगता है, तो मैं भविष्य में आपको कभी कोई फिल्म देखने के लिए नहीं कहूंगा.'