menu-icon
India Daily

Jolly LLB 3 Legal Trouble: जॉली एलएलबी 3 बैन होगी? अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट ने क्यों थमाया समन? जानें पूरा विवाद!

Jolly LLB 3 Legal Trouble: बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज से पहले ही बड़े विवाद में फंस गई है. पुणे की अदालत ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और निर्देशक सुभाष कपूर को न्यायपालिका का कथित अनादर करने के आरोप में समन भेजा है. शिकायत में दावा किया गया है कि फिल्म में अदालत और वकीलों को गलत ढंग से दिखाया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jolly LLB 3 Legal Trouble
Courtesy: Social Media

Jolly LLB 3 Legal Trouble: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्टअवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे थे. सोशल मीडिया पर इसे लेकर उत्साह साफ देखा जा सकता था. लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म कानूनी विवाद में फंस गई है. पुणे के वकील वाजेद खान बिडकर और गणेश म्हस्के ने अदालत में याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है.

याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म ने कानूनी पेशे और न्यायपालिका का अपमान किया है. उनका कहना है कि फिल्म के एक डायलॉग में जज को 'मामू' कहकर संबोधित किया गया है, जो न्यायपालिका का अनादर है. इसके अलावा, फिल्म के प्रचार के दौरान अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने वकीलों का बैंड (धनुष) पहनकर पब्लिसिटी करने पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई है.

विवादों में जॉली एलएलबी 3?

वकील वाजेद खान बिडकर ने कहा, 'फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर रिलीज हो चुका है और एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने वकीलों के बैंड पहनकर इसका प्रचार किया है. इससे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ज़रिए वकीलों की छवि धूमिल हुई है और कानूनी पेशे का अपमान हुआ है.'

याचिका पर सुनवाई करते हुए पुणे की अदालत ने फिल्म से जुड़े मुख्य लोगों को नोटिस भेजा है. न्यायाधीश जेजी पवार ने आदेश दिया है कि एक्टर अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म मेकर 28 अगस्त, 2025 को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हों.

कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3?

जॉली एलएलबी 3 इस पॉपुलर लीगल कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. इसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी. फिल्म 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का नया गाना 'भाई वकील है' भी रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है.