menu-icon
India Daily

Richa Chadha: 'मेरी वजाइना, मेरा बच्चा, मेरे शब्द', 'नेचुरल बर्थ' पर ऋचा चड्ढा ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

Richa Chadha: ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई 2025 को अपनी बेटी ज़ुनेरा इदा फजल का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने मातृत्व के अनुभव को साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी, लेकिन उनके ‘प्राकृतिक जन्म’ शब्द के इस्तेमाल पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने आपत्ति जताई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Richa Chadha
Courtesy: Social Media

Richa Chadha: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई 2025 को अपनी बेटी ज़ुनेरा इदा फजल का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने मातृत्व के अनुभव को साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी, लेकिन उनके ‘प्राकृतिक जन्म’ शब्द के इस्तेमाल पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने आपत्ति जताई. ऋचा ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए अपनी स्वतंत्रता और नारीवादी सोच के बारे में खुलकर बात की. 

ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @therichachadha पर पति अली फजल और बेटी ज़ुनेरा के साथ कुछ मनमोहक पलों का वीडियो मॉन्टाज शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'एक साल पहले मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था. प्रसव पीड़ा कुछ घंटों तक चली, प्रसव केवल 20 मिनट का था, प्राकृतिक जन्म! तब से जिंदगी पहले जैसी नहीं रही, खासकर मेरी... मैं अंदर से बाहर तक पूरी तरह से बदली हुई महसूस कर रही हूं... मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा.'

बेटी जुनेरा के जन्मदिन पर लिखा भावुक नोट

अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, 'ज़ुनेरा का जन्म एक साल पहले हुआ था और मेरा भी. एक मां के रूप में पुनर्जन्म. पहले से कहीं ज्यादा एक बिल्कुल नया अस्तित्व. अपने सपनों के आदमी के साथ एक जिंदगी और एक बच्चा... अगर यह आशीर्वाद नहीं है तो मुझे नहीं पता क्या है.' इस पोस्ट में ऋचा ने मातृत्व की खुशी और परिवर्तन को दिल छू लेने वाले अंदाज में व्यक्त किया.

ऋचा की पोस्ट को फैंस से ढेर सारा प्यार मिला, लेकिन कुछ नेटिजन्स ने ‘प्राकृतिक जन्म’ शब्द पर सवाल उठाए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इसे योनि से प्रसव कहते हैं... हर महिला 9 महीने तक बच्चे को प्राकृतिक रूप से अपने गर्भ में रखती है और उसे प्राकृतिक रूप से जन्म देती है.' इस टिप्पणी ने ऋचा को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बिना हिचक जवाब दिया, 'लेकिन अगर मैं योनि से प्रसव नहीं कहना चाहती, तो क्या होगा, यह मेरा पेज है, मेरी योनि है और मेरा बच्चा भी है. और नारीवाद ने मुझे अपनी पसंद के शब्दों का इस्तेमाल करना सिखाया है.'

ऋचा और अली की प्रेम कहानी

ऋचा चड्ढा और अली फजल की प्रेम कहानी 2012 में फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर शुरू हुई. कई सालों तक डेटिंग के बाद, दोनों ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान गुपचुप शादी कर ली. अक्टूबर 2022 में उन्होंने मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन के साथ अपने करीबी दोस्तों के बीच इस रिश्ते का जश्न मनाया. 16 जुलाई 2024 को, इस जोड़े ने अपनी पहली संतान, बेटी ज़ुनेरा इदा फ़ज़ल, का स्वागत किया, जिसने उनकी जिंदगी को और खूबसूरत बना दिया.