WI vs AUS, Tim David Century: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच खेला गया. इस मुकाबले में ऑसेट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टिम डेविड ने खास कारनामा कर दिखाया. उन्होंने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि तीसरे मुकाबले में डेविड के बल्ले का तूफान देखने को मिला और उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
डेविड ने शतक लगाने के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने इस मुकाबले में 37 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की और इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस मुकाबले में कुल 2 शतक लगे, जहां पर शाई होप ने भी वेस्टइंडीज की तरफ से शतकीय पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए डेविड ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने इतिहास रच दिया है. डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 43 गेंदों पर शतक लगाया था. ऐसे में अब उन्होंने 37 गेदों पर शतक लगाते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
इसके अलावा टेस्ट प्लेइंग देश के खिलाफ दूसरा सबसे तेज शतक है. इससे पहले डेविड मिलर ने बांग्लादेश और रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 35-35 गेंदों पर शतक लगाया था. इसी के साथ डेविड ने रोहित शर्मा और डेविड मिलर जैसे दिग्गजों अपना नाम शामिल कर लिया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने 57 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए और इसी के साथ सीरीज को भी ऑस्ट्रेलिया 3-0 से अपने नाम कर लिया है.