menu-icon
India Daily

'इस्लाम कबूल करो वरना रेप का केस', मुस्लिम पत्नी ने हिंदू पति को दी धमकी, लव जिहाद के मामले से कर्नाटक में हलचल

कर्नाटक के गडग जिले में एक हिंदू युवक विशाल कुमार गोकवी ने अपनी मुस्लिम पत्नी तहसीन होसामानी और उसके परिवार पर इस्लाम कबूलने का दबाव डालने और झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
हिंदू पति ने पत्नी पर लगाया लव जिहाद का आरोप

कर्नाटक में धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेलिंग को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू युवक ने अपनी मुस्लिम पत्नी और ससुराल वालों पर इस्लाम कबूलने का दबाव डालने और झूठे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

गडग ज़िले के रहने वाले विशाल कुमार गोकवी ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी तहसीन होसामानी और उसका परिवार उस पर लगातार इस्लाम कबूलने का दबाव बना रहे थे. विशाल के अनुसार, दोनों के बीच तीन साल तक प्रेम संबंध रहा और 24 नवंबर 2024 को दोनों ने कोर्ट मैरिज की. इसके बाद तहसीन ने मुस्लिम रीति से निकाह की मांग की, जिसे विशाल ने मान लिया और 25 अप्रैल 2025 को दोनों का निकाह भी हुआ.

निकाह के दौरान बदला गया नाम 

विशाल का दावा है कि निकाह के दौरान उसकी जानकारी के बिना उसका नाम बदल दिया गया और इसके बाद उस पर नमाज़ पढ़ने और मुस्लिम जमात में शामिल होने का दबाव डाला गया. युवक ने यह भी कहा कि तहसीन और उसके परिवार ने हिंदू रीति से दोबारा शादी के लिए पहले सहमति दी थी, लेकिन बाद में कुछ मुस्लिम नेताओं के कथित दबाव में आकर इनकार कर दिया.

निकाह का वीडियो वायरल

इस बीच निकाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मामला और गरमाता जा रहा है. विशाल का आरोप है कि उसे धमकी दी गई कि अगर उसने इस्लाम कबूल नहीं किया, तो उस पर झूठा बलात्कार का आरोप लगाकर जेल भेज दिया जाएगा.

हिंदू संगठनों ने विरोध जताया

मामले के तूल पकड़ते ही हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है और तहसीन व उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. संगठनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो व बयानों के आधार पर तथ्यों की पुष्टि में जुटी है.