menu-icon
India Daily

Saiyaara Censor Board: रिलीज होने से पहले ही अहान पांडे की 'सैयारा' को मिला झटका! सेंशुअल, इंटीमेट सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से झटका लगा है. बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें 10 सेकंड के 'सेंशुअल और इंटीमेट' दृश्यों को हटाना शामिल है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saiyaara Censor Board
Courtesy: social media

Saiyaara Censor Board: मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से झटका लगा है. बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें 10 सेकंड के 'सेंशुअल और इंटीमेट' दृश्यों को हटाना शामिल है. इसके साथ ही फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है, यानी 16 साल से कम उम्र के दर्शक इसे केवल अभिभावकों की निगरानी में देख सकते हैं.

रिलीज होने से पहले ही अहान पांडे की 'सैयारा' को मिला झटका! 

'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है. लेकिन CBFC ने चार 'आपत्तिजनक' शब्दों को हटाकर 'उचित' शब्दों से बदलने और दोपहिया वाहनों वाले दृश्यों में हेलमेट सेफ्टी डिस्क्लेमर जोड़ने का आदेश दिया है. इन बदलावों के बाद फिल्म की अवधि 2 घंटे, 36 मिनट और 50 सेकंड तय की गई है.

सेंसर बोर्ड का यह फैसला विवादों में है, खासकर तब जब हाल ही में 'सुपरमैन' फिल्म से 33 सेकंड के किसिंग सीन हटाने पर हंगामा हुआ था. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने CBFC की 'संस्कारी' नीतियों पर सवाल उठाए हैं. कुछ ने इसे 'सेंसर बोर्ड' की जगह 'संस्कार बोर्ड' कहकर तंज कसा है. फिर भी 'सैयारा' की एडवांस बुकिंग शानदार रही है. फिल्म ने PVR इनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लेक्स में 1.2 लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं, जो डेब्यू स्टार्स के लिए रिकॉर्ड है.

अहान और अनीत की जोड़ी को मिली दर्शकों से तारीफ

मोहित सूरी की यह फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसमें मिथुन, विशाल मिश्रा और सचेत-परंपरा जैसे संगीतकारों के गाने शामिल हैं. अहान और अनीत की जोड़ी को दर्शकों से खूब तारीफ मिल रही है. अब देखना यह है कि सेंसर बोर्ड के कट्स के बावजूद 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है.