menu-icon
India Daily

Rao Bahadur: सत्यम देव का दिखा शाही और दमदार अंदाज, फिल्म 'राव बहादुर' का दमदार फर्स्ट लुक आउट

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के प्रोडक्शन हाउस 'जीएमबी एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बन रही अपकमिंग फिल्म 'राव बहादुर' का पहला लुक मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है. फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इसकी पहली झलक शेयर की, जिसने दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
rao bahadur first look
Courtesy: social media

Rao Bahadur First Look: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के प्रोडक्शन हाउस 'जीएमबी एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बन रही अपकमिंग फिल्म 'राव बहादुर' का पहला लुक मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है. फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इसकी पहली झलक शेयर की, जिसने दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है. अभिनेता सत्यदेव की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म अगले साल यानी गर्मियों में 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

फिल्म 'राव बहादुर' का दमदार फर्स्ट लुक आउट

'राव बहादुर' का पहला पोस्टर बेहद आकर्षक है, जो दर्शकों को कहानी के प्रति उत्सुक करता है. पोस्टर में सत्यदेव का दमदार अवतार नजर आ रहा है, जो किरदार की गहराई और कहानी की तीव्रता का संकेत देता है. जीएमबी एंटरटेनमेंट ने इस प्रोजेक्ट के साथ एक बार फिर अपनी बेहतरीन कहानी और प्रोडक्शन क्वालिटी का वादा किया है.

महेश बाबू, जो खुद एक बड़े सुपरस्टार हैं, ने इस फिल्म के जरिए प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता को और विस्तार दिया है. उनके प्रोडक्शन हाउस ने पहले भी कई सफल और सराहनीय फिल्में दी हैं, और 'राव बहादुर' से भी दर्शकों को ऐसी ही उम्मीदें हैं. सत्यदेव, जो अपनी शानदार अभिनय क्षमता के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में एक नए किरदार में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए एक खास अनुभव होगा.

फिल्म की रिलीज डेट का फैंस कर रहे इंतजार

फिल्म की कहानी और अन्य कलाकारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पहला लुक देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक दमदार और मनोरंजक कहानी होगी. सोशल मीडिया पर पोस्टर को देखकर फैंस ने अपनी उत्सुकता जाहिर की है और फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'राव बहादुर' के साथ जीएमबी एंटरटेनमेंट एक बार फिर साबित करने को तैयार है कि वे न केवल मनोरंजन के क्षेत्र में बल्कि कहानी कहने की कला में भी माहिर हैं. यह फिल्म 2026 की गर्मियों में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है.