
15 अगस्त पर देशभक्ति नहीं इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई
Antima Pal
2025/08/12 15:59:20 IST

शोले
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी स्टारर आइकॉनिक फिल्म शोले ने 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.
Credit: social media
तेरे नाम
सलमान खान की फिल्म तेरे नाम भी ब्लॉकबस्टर रही थी. ये मूवी 15 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Credit: social media
सिंघम अगेन
15 अगस्त 2014 में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
Credit: social mediaएक था टाइगर
सलमान खान की एक और फिल्म एक था टाइगर 15 अगस्त 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Credit: social mediaसत्यमेव जयते
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते ने सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2018 को दस्तक दी थी.
Credit: social mediaमिशन मंगल
मिशन मंगल में भी अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Credit: social mediaबटला हाउस
बटला हाउस जॉन अब्राहम की शानदार फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.
Credit: social mediaस्त्री 2 के नाम है रिकॉर्ड
15 अगस्त पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के नाम है.
Credit: social mediaफिल्म ने की थी इतनी कमाई
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की शानदार ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Credit: social media