menu-icon
India Daily

'धुरंधर' का मेजर मोहित शर्मा से कोई कनेक्शन नहीं', सेंसर बोर्ड ने रिलीज को लेकर रणवीर सिंह समेत मेकर्स को दी बड़ी राहत

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' काफी समय से सुर्खियों में थी, लेकिन वजह गलत थी. फिल्म पर यह गंभीर आरोप लगा था कि यह शहीद मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी से प्रेरित है और उनकी बहादुरी को गलत तरीके से दिखाया जा सकता है. अब इस पूरे विवाद पर विराम लग गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhurandhar
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के पावरहाउस स्टार रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' काफी समय से सुर्खियों में थी, लेकिन वजह गलत थी. फिल्म पर यह गंभीर आरोप लगा था कि यह शहीद मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी से प्रेरित है और उनकी बहादुरी को गलत तरीके से दिखाया जा सकता है. मेजर मोहित शर्मा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. उनके परिजनों ने इसका कड़ा विरोध किया था और मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया था.

अब इस पूरे विवाद पर विराम लग गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म की दोबारा जांच की और साफ-साफ कहा है कि 'धुरंधर' पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है. इसमें मेजर मोहित शर्मा या उनकी जिंदगी से कोई सीधा या परोक्ष संबंध नहीं है. कोर्ट के आदेश पर बनी रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म को ध्यान से देखा और पाया कि यह एक फिक्शनल थ्रिलर है, जो किसी वास्तविक व्यक्ति या घटना पर आधारित नहीं है.

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को बड़ी राहत! 

CBFC ने अपने आधिकारिक बयान में कहा- 'फिल्म की कहानी और किरदार पूरी तरह काल्पनिक हैं. इसमें किसी भी वीर सैनिक की जिंदगी को कॉपी करने या उससे मिलते-जुलते दृश्य नहीं हैं.' इसके बाद फिल्म को बिना किसी बड़े कट के सर्टिफिकेट दे दिया गया है. मतलब अब 'धुरंधर' तय तारीख पर ही सिनेमाघरों में रिलीज हो सकेगी.

फिल्म में जासूसी, देशभक्ति और जबरदस्त एक्शन सीन्स होने की उम्मीद

इस फैसले से रणवीर सिंह और पूरी फिल्म टीम को बहुत बड़ी राहत मिली है. पहले खबरें थीं कि फिल्म रिलीज से पहले ही फंस गई है, लेकिन अब सब कुछ क्लियर हो गया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राणा दग्गुबाती, माधवन और अक्षय खन्ना जैसे दमदार कलाकार हैं. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें जासूसी, देशभक्ति और जबरदस्त एक्शन सीन्स होने की उम्मीद है.

मेजर मोहित शर्मा के परिजनों ने पहले शिकायत की थी कि फिल्म का ट्रेलर देखकर लगा कि यह उनके बेटे की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. लेकिन CBFC की नई जांच में यह साबित हो गया कि ऐसा कुछ भी नहीं है. बोर्ड ने यह भी साफ किया कि फिल्म में कोई भी दृश्य ऐसा नहीं है जो किसी शहीद की छवि को ठेस पहुंचाए. फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि रणवीर सिंह एक बार फिर स्क्रीन पर धमाका करें. 'धुरंधर' को आदित्य धर निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी.