साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने हाल ही में एक ऐसी बात कही, जिसने सबको भावुक कर दिया. 71 साल की उम्र में राज्यसभा सांसद बनने पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आखिरकार उन्हें वो सरकारी नौकरी मिल गई, जिसका सपना उनकी मां ने देखा था. ये सुनकर ऑडियंस हंस पड़ी, लेकिन बात के पीछे छिपी इमोशनल स्टोरी ने हर किसी को छू लिया.
कमल का ये बयान केरल के कोझिकोड में आयोजित हॉर्टस आर्ट एंड लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान आया. फेस्टिवल के एक सेशन में कमल मलयालम एक्ट्रेस मंजू वारियर के साथ थे. एंकर ने उनसे राज्यसभा में शपथ लेने के पल के बारे में पूछा. कमल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- 'जब मैं राज्यसभा में गया और शपथ-पत्र पर साइन किया, तो सबसे पहले मेरे माता-पिता की याद आई. मैं स्कूल ड्रॉपआउट था. मेरी मां कहती थीं कि अगर मैं SSLC (10वीं) पास कर लेता, तो रेलवे में सरकारी नौकरी मिल जाती. पिता भी यही चाहते थे. लेकिन मैंने सिनेमा चुन लिया. अब 71 की उम्र में ये पद पाकर लगता है जैसे मां का सपना पूरा हो गया.'
कमल ने तमिल भाषा में शपथ ली थी, जो 25 जुलाई 2025 को हुई. ये उनका संसद में पहला आधिकारिक पद है. कमल का ये इमोशनल मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस कमेंट कर रहे हैं- 'कमल सर, आपकी मां को जरूर गर्व हो रहा होगा.' एक यूजर ने लिखा- '71 में भी इतना एनर्जेटिक, ये ही तो रियल इंस्पिरेशन है.'
कमल ने आगे कहा कि ये पद उनके लिए सिर्फ जॉब नहीं, बल्कि देशसेवा का मौका है. उन्होंने DMK के साथ गठबंधन का जिक्र किया, जिसने उन्हें राज्यसभा सीट दी. 2024 के लोकसभा चुनाव में MNM का DMK से गठजोड़ हुआ था और बदले में ये सीट मिली.
कमल ने कहा- 'मैं तमिलनाडु और भारत के हितों के लिए काम करूंगा. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना मेरा लक्ष्य है.' कमल हासन का सफर कमाल का रहा है. 6 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट से शुरूआत ('कलाथुर कनम्मा' फिल्म से राष्ट्रपति अवॉर्ड मिला). 'नायक', 'दशावतारम', 'विश्वरूपम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.
राजनीति में 2018 में MNM लॉन्च की. 2019 लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले ये कदम उनकी पार्टी को मजबूत करेगा. 69 साल की उम्र में AI कोर्स किया, जो उनकी लर्निंग स्पिरिट दिखाता है. रिटायरमेंट की उम्र (58-65) निकल चुकी, फिर भी कमल सक्रिय हैं.