menu-icon
India Daily

Dhurandhar: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के ट्रेलर को CBFC से मंजूरी, मिला U/A सर्टिफिकेट, जानें कब होगा आउट?

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मंजूरी मिलने के बाद चर्चा में है. यह एक्शन से भरपूर जासूसी थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्होंने पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhurandhar Trailer
Courtesy: social media

Dhurandhar Trailer Gets U/A Certificate: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से मंजूरी मिलने के बाद चर्चा में है. यह एक्शन से भरपूर जासूसी थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्होंने पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी.

'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 'द अननोन मेन' पर आधारित है और भारत के टॉप जासूस अजीत डोवल की कहानी को दिखाती है, जो दुश्मन क्षेत्र में खतरनाक मिशन पर जाता है.

CBFC ने 22 अगस्त 2025 को 'धुरंधर' के ट्रेलर को मंजूरी दी और इसे U/A (16+) रेटिंग दी है. इसका मतलब है कि 16 साल से कम उम्र के दर्शकों को इसे देखने के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी होगी. ट्रेलर की अवधि 2 मिनट 42 सेकंड है, जो दर्शकों को फिल्म की रोमांचक झलक देने के लिए काफी है. हालांकि निर्माताओं ने अभी ट्रेलर की रिलीज तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है.

जासूस के किरदार में दिखेंगे रणवीर सिंह

'धुरंधर' जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी है, जिसे आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है. ज्योति देशपांडे और लोकेश धर भी इसके निर्माता हैं. फिल्म में रणवीर सिंह एक जासूस की भूमिका में हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए जोखिम भरा मिशन अंजाम देता है. यह फिल्म अपने स्टार-कास्ट और दमदार कहानी के कारण पहले से ही सुर्खियों में है. फैंस रणवीर सिंह की इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.