menu-icon
India Daily

Shefali Jariwala Death: क्या वाकई एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स ने ले ली शेफाली जरीवाला की जान? क्या बोलीं टीवी की ये होस्ट

Shefali Jariwala Death: 27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला की मृत्यु ने बॉलीवुड और उनके फैंस को गहरा सदमा दिया है. 42 साल की एक्ट्रेस की मौत के बाद एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स और ग्लूटाथियोन इंजेक्शंस के दुरुपयोग की अफवाहों ने तूल पकड़ा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shefali Jariwala Death
Courtesy: Social Media

Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की 27 जून 2025 को अचानक मृत्यु ने बॉलीवुड और उनके फैंस को गहरा सदमा दिया है. 42 साल की एक्ट्रेस की मौत के बाद एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स और ग्लूटाथियोन इंजेक्शंस के दुरुपयोग की अफवाहों ने तूल पकड़ा. इस बीच, एक्ट्रेस और होस्ट मिनी माथुर ने इस मामले पर अपनी राय रखी और सेलेब्रिटीज में सप्लीमेंट्स के इस्तेमाल की आम प्रथा पर प्रकाश डाला. उन्होंने चिकित्सकीय देखरेख के महत्व पर जोर देते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी.

अपने एक इटरव्यू में, मिनी माथुर ने शेफाली की मृत्यु के संदर्भ में एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स के इस्तेमाल पर बात की. उन्होंने साफ किया कि उनके पास शेफाली की मृत्यु के सटीक कारणों की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने बिना चिकित्सकीय सलाह के दवाएं लेने के खतरों को रेखांकित किया. मिनी ने कहा, 'मैं इस बारे में बात करने के लिए योग्य नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि उनकी रिपोर्ट में क्या कहा गया है, और मैं इंटरनेट पर पढ़ी गई बातों पर विश्वास नहीं करती. जब तक कोई डॉक्टर इसकी पुष्टि नहीं करता, तब तक आप वास्तव में नहीं जान सकते कि उनकी मृत्यु का कारण क्या था.'

सप्लीमेंट्स पर मिनी माथुर की चेतावनी

मिनी ने बताया कि ग्लूटाथियोन जैसे सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल सेलेब्रिटीज और आम लोगों में आम है. उन्होंने कहा, मैं ऐसे कई लोगों को जानती हूं जो ग्लूटाथियोन जैसे सप्लीमेंट्स लेते हैं. मेरे लिए चिकित्सकीय देखरेख सबसे जरूरी है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह खुद कई सप्लीमेंट्स और एनर्जाइजिंग ड्रिप्स लेती हैं, लेकिन हमेशा डॉक्टर की निगरानी में. मिनी ने जोर देकर कहा, 'आप जो भी ले रहे हैं, वह किसी न किसी तरह की चिकित्सकीय देखरेख में होना चाहिए. यहाँ कोई भी डॉक्टर नहीं है जो जानता हो कि किसी चीज का क्या असर होगा, और उसका आप पर नकारात्मक असर भी हो सकता है.'

कैसे हुई शेफाली जरीवाला की मौत

शेफाली जरीवाला, जिन्हें 2002 के रीमिक्स गाने 'कांटा लगा' से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी, 27 जून 2025 की रात मुंबई के अपने घर में अचानक बेहोश हो गईं. उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को मृत्यु का कारण बताया गया, लेकिन लो ब्लड प्रेशर और एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स के खाली पेट उपयोग को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

पुलिस जांच में पता चला कि शेफाली उस दिन व्रत पर थीं और उन्होंने खाली पेट ग्लूटाथियोन इंजेक्शन, विटामिन सी, और एंटासिड दवाएं ली थीं. उनके घर से पुलिस को एंटी-एजिंग टैबलेट्स और सप्लीमेंट्स के डिब्बे भी मिले. अंबोली पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है, और विसरा को कलिना फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक साफ कारण नहीं बता सकी है, और फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.