menu-icon
India Daily

रानी मुखर्जी ने महिलाओं को लेकर ऐसा क्या बयान दिया कि ट्रोल हुईं 'मर्दानी', यूजर्स ने लगाई क्लास

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने महिलाओं के सपोर्ट में ऐसा बयान दे दिया है कि लोगों को उनकी बात बिल्कुल भी रास नहीं आई है. चलिए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने क्या कहा?

antima
Edited By: Antima Pal
रानी मुखर्जी ने महिलाओं को लेकर ऐसा क्या बयान दिया कि ट्रोल हुईं 'मर्दानी', यूजर्स ने लगाई क्लास
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म 'मर्दानी 3' के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटी हुई हैं. फिल्म 30 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है, जिसमें रानी एक बार फिर पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में धमाल मचाने वाली हैं. 30 साल के करियर में रानी महिलाओं के सशक्तिकरण और लैंगिक समानता पर हमेशा मुखर रही हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके एक बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

रानी मुखर्जी ने महिलाओं को लेकर ऐसा क्या बयान दिया कि ट्रोल हुईं 'मर्दानी'

इंटरव्यू में रानी घर में सम्मान और बच्चों की परवरिश पर बात कर रही थीं. उन्होंने कहा कि सम्मान घर से शुरू होता है. अगर कोई लड़का अपनी मां के साथ बुरा बर्ताव देखता है, तो वह सोचता है कि हर लड़की के साथ वैसा ही हो सकता है. इसलिए पिता को अपनी पत्नी का सम्मान करना चाहिए. यहां तक तो लोग सहमत थे, लेकिन आगे रानी ने कहा- 'पिता का मां पर चिल्लाना जैसी छोटी-छोटी बात भी नहीं होनी चाहिए. मां को पिता पर चिल्लाना चाहिए, यही तरीका होना चाहिए.' 

Rani Mukherjee is back again with her bizarre takes justifying how wives screaming at their husband's is alright with the retarded journalist supporting her, then jokes about what she does to husband back home?!
byu/wisemonk13 inBollyBlindsNGossip

यूजर्स ने लगाई क्लास

यह बयान सुनते ही नेटिजंस भड़क उठे. कई यूजर्स ने इसे रिश्तों में चिल्लाने को बढ़ावा देने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा, 'रिश्ते में चिल्लाना किसी का भी काम नहीं होना चाहिए, चाहे पति हो या पत्नी. शांति से बात क्यों नहीं कर सकते?' दूसरे ने कहा- 'यह दोहरा मापदंड है – पुरुष चिल्लाए तो गलत, महिला चिल्लाए तो ठीक? मजाक नहीं चल रहा यह!' रेडिट और इंस्टाग्राम पर भी बहस छिड़ गई, जहां लोग बोले कि रानी का इरादा महिलाओं को मजबूत बनाने का था, लेकिन तरीका गलत लग रहा है. 

मेरे पति से मत पूछना कि घर पर उनके साथ रोज क्या होता है

रानी ने स्कूल की एक पुरानी घटना याद करते हुए मजाक में कहा कि उन्होंने एक बार किसी लड़के को थप्पड़ मारा था और फिर अपने पति आदित्य चोपड़ा का जिक्र करते हुए बोलीं- 'बाकी लड़के मेरे दोस्त थे और मेरे पति से मत पूछना कि घर पर उनके साथ रोज क्या होता है!' यह मजाक भी लोगों को पसंद नहीं आया. कई ने कहा कि घरेलू हिंसा या आवाज उठाने को हल्के में नहीं लेना चाहिए. कुछ फैंस ने रानी का बचाव किया.