मुंबई: नेटफ्लिक्स की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर सीरीज कोहरा अब अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ रही है. पहला सीजन जुलाई 2023 में रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों को अपनी गहन कहानी, शानदार एक्टिंग और पंजाबी ग्रामीण पृष्ठभूमि से बांध लिया था. अब सीजन 2 में नई कहानी, नए किरदार और ज्यादा गहरा रहस्य है, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला है.
इस सीजन में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी मोना सिंह, जो इंस्पेक्टर धनवंत कौर का किरदार निभा रही हैं. उनकी जिंदगी तब उलझ जाती है, जब उनके पति चार दिनों से लापता हैं. इसी बीच उन्हें एक महिला पूजा की हत्या का केस सौंपा जाता है, जिसका शव उसके भाई के बरन में मिलता है. दूसरी तरफ बारुन सोबती अपने पुराने किरदार एएसआई अमरपाल गरुंडी के रूप में लौट रहे हैं, जो अब नए शहर डालेरपुरा में ट्रांसफर हो चुके हैं और धनवंत के अधीन काम कर रहे हैं. दोनों मिलकर इस जटिल हत्या के मामले की जांच करते हैं, जहां झूठ, धोखे और व्यक्तिगत आघात सब कुछ उलझा रहे हैं.
सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें मोना सिंह और बारुन सोबती के किरदारों की गहराई साफ दिख रही है. ट्रेलर में नेटफ्लिक्स ने लिखा- 'कोहरे से निकल कर आ रहा है एक नया केस और इंस्पेक्टर धनवंत और गरुंडी ड्यूटी पर होंगे.' फैंस ट्रेलर को देखकर काफी एक्साइटेड हैं और इसे 'बेस्ट OTT शो' का रिटर्न बता रहे हैं. ट्रेलर में ग्रिट्टी व्होडनिट स्टाइल, झूठों की परतें और इमोशनल ड्रामा का मिश्रण है, जो सीजन 1 की तरह ही रोमांचक लग रहा है.
'कोहरा सीजन 2' 11 फरवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. यह हिंदी और पंजाबी में उपलब्ध होगी, साथ ही अन्य भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगु और इंग्लिश में भी देख सकेंगे. निर्देशन सुदीप शर्मा और फैसल रहमान ने किया है, जबकि निर्माण में क्लीन स्लेट फिल्म्स और नेटफ्लिक्स का हाथ है. पहले सीजन की सफलता के बाद फैंस इस सीजन से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं. कहानी में पुलिस जांच के साथ-साथ पात्रों के निजी संघर्ष, ग्रामीण पंजाब की संस्कृति और परिपक्व रिश्तों की परेशानी भी दिखाई देंगी.