बैन हुए ALTT App की मालकिन एकता कपूर कितनी हैं रईस?
Antima Pal
2025/07/25 17:24:32 IST
सरकार ने ALTT ऐप किया बैन
उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT को भारत सरकार ने 25 ऐप्स के साथ अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के कारण बैन कर दिया.
Credit: social mediaअश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट बना कारण
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स पर आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 और 67A के उल्लंघन का हवाला दिया.
Credit: social mediaएक बार फिर चर्चा में आई एकता कपूर
इस खबर ने एकता कपूर और उनकी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स को सुर्खियों में ला दिया.
Credit: social media1994 में की थी बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना
एकता कपूर ने 1994 में बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना की थी.
Credit: social mediaइतनी है नेटवर्थ
उनकी नेटवर्थ करीब 95-100 करोड़ रुपये है.
Credit: social mediaयहां से होती है कमाई
एकता कपूर का इनकम सोर्स टीवी शो, फिल्में और ALTT जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं.
Credit: social mediaसाल के इतने करोड़ कमाती हैं एकता कपूर
एकता की मासिक आय लगभग 2.8 करोड़ रुपये और सालाना आय 30 करोड़ रुपये है.
Credit: social media 900 करोड़ का हुआ नुकसान
हालांकि ALTT ऐप को बैन करने के बाद एकता कपूर की Balaji Telefilms को 900 करोड़ का नुकसान हुआ है.
Credit: social mediaलैविश लाइफ जीती हैं एकता
एकता की शानदार लैविश लाइफ भी लोगों का ध्यान खींचती है, वह मुंबई के जुहू में 1.5 एकड़ के आलीशान बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है.
Credit: social media