एजाज खान के हाउस अरेस्ट ने बैन करवा दिए 25 ऐप्स!


Babli Rautela
2025/07/25 16:20:23 IST

25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बैन

    भारत सरकार ने 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, जैसे उल्लू, एएलटी, और हलचल, पर अश्लील सामग्री के चलते बैन लगाया.

Credit: Social Media

'हाउस अरेस्ट' शो बना विवाद

    उल्लू का रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट', जिसे एजाज खान होस्ट करते हैं, अश्लीलता के आरोपों में चर्चा में रहा.

Credit: Social Media

मंत्रालय का कड़ा रुख

    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मई 2025 में 'हाउस अरेस्ट' को हटवाया, मगर अश्लील सामग्री का प्रकाशन जारी रहा.

Credit: Social Media

100+ वेब सीरीज हटाने की मांग

    DPCGC ने उल्लू से 100+ वेब सीरीज हटाने की मांग की, लेकिन प्लेटफॉर्म ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया.

Credit: Social Media

एजाज खान पर सवाल

    शो में एजाज खान द्वारा महिला प्रतियोगी से अशोभनीय सवाल पूछने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

Credit: Social Media

अंडरगारमेंट्स विवाद

    एक क्लिप में प्रतियोगियों को कपड़ों के नीचे से अंडरगारमेंट्स उतारने की चुनौती दी गई, जिसे घिनौना बताया गया.

Credit: Social Media

राष्ट्रीय महिला आयोग की सक्रियता

    NCW ने एजाज खान और उल्लू के संस्थापक विभु अग्रवाल को तलब किया, मामले की जांच शुरू की.

Credit: Social Media

सोशल मीडिया पर आक्रोश

    X पर यूजर्स ने शो को 'बिग बॉस की सस्ती कॉपी' और 'अश्लीलता की पराकाष्ठा' बताते हुए बैन की मांग की.

Credit: Social Media
More Stories