नई दिल्ली: हमारी जिंदगी में एंटरटेनमेंट काफी जरूरी है. जब आप फ्रेश फील नहीं करते हैं तो आप फिल्में या फिर सीरीज देखकर अपना टाइम बिताते हैं.
हम आपको एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आपका 2024 काफी अच्छा बना देगी. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में इस साल फ्लोर पर आने को तैयार हैं-
रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर फिल्म 'रामायण' इन दिनों काफी चर्चा में है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज दिखाई दे रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. अब खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को लेकर अब आधिकारिक तौर पर ऐलान करने वाले हैं जिसके लिए मेकर्स ने एक खास दिन को चुना है और वो खास दिन राम नवमी का दिन है.
वहीं इस दौरान अजय देवगन भी अपनी फिल्म रेड-2 और सिंघम 3 को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब इस बीच लव रंजन कपूर की फिल्म 'दे दे प्यार दे' की भी चर्चा खूब हो रही है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा, तब्बू और रकुल प्रीत भी हैं. बताया जा रहा है कि मई या फिर जून से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
वहीं बड़े मियां-छोटे मियां फेम एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इनके लाइमलाइट में आने का कारण इनकी और अरशद वारसी की फिल्म jolly llb3 है. जो कि साल 2025 में फ्लोर पर आने को तैयार है.
वहीं इस बीच बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का धाक जमाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने भी फैंस के लिए एक खुशखबरी शेयर कर दी है. एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म 'द ब्लफ' की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के संग कार्ल अर्बन की जोड़ी जमने वाली है. वहीं आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में होगी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा समुद्री डाकू की भूमिका निभाएंगी.