मुंबई: आज 28 जनवरी 2026 है और बॉलीवुड-साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी श्रुति ने अपनी एक्टिंग, सिंगिंग और बेबाक पर्सनैलिटी से फैंस का दिल जीता है. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रहती है, खासकर शादी न करने को लेकर. कई अफेयर और रिलेशनशिप के बावजूद श्रुति आज भी अनमैरिड हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह, जो उन्होंने खुद कई इंटरव्यू में बताई थी.
श्रुति का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था. पिता कमल हासन दिग्गज एक्टर हैं, जबकि मां सारिका भी एक्ट्रेस रही हैं. उनकी छोटी बहन अक्षरा हासन भी एक्ट्रेस हैं. श्रुति ने चेन्नई के एबेकस मोंटेसरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की, मुंबई के सेंट एंड्रयूज कॉलेज से साइकोलॉजी में डिग्री ली और कैलिफोर्निया के म्यूजिशियंस इंस्टीट्यूट से म्यूजिक की ट्रेनिंग ली. बचपन से ही संगीत और एक्टिंग में रुचि थी, उन्होंने 6 साल की उम्र में ही पिता की फिल्म में गाना गाया था.
करियर की बात करें तो श्रुति ने बॉलीवुड में 'लक' से डेब्यू किया, फिर 'रमैया वस्तावैया' जैसी फिल्मों में काम किया. साउथ में '7aum Arivu', 'Salaar', 'Race Gurram' जैसी हिट फिल्में दीं. अब 'कुली' में रजनीकांत के साथ नजर आने वाली हैं. सिंगर के तौर पर भी उनकी पहचान है, कई गाने गाए हैं. लव लाइफ को लेकर श्रुति हमेशा ओपन रही हैं. उनका नाम सिद्धार्थ, नागा चैतन्य, माइकल कोर्साले और हाल ही में शांतनु हजारिका से जुड़ा. शांतनु के साथ लंबा रिलेशन था, लेकिन 2024 में ब्रेकअप हो गया. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि श्रुति शादी चाहती थीं, लेकिन पार्टनर तैयार नहीं थे.
श्रुति ने कई इंटरव्यू में शादी न करने की वजह बताई है. वे कहती हैं कि वे रोमांस और रिलेशनशिप बहुत पसंद करती हैं, लेकिन शादी के आइडिया से डर लगता है. "मैं मैरिज के कॉन्सेप्ट से genuinely terrified हूं. मैंने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है खुद को इंडिपेंडेंट बनाने में, एक पेपर से उस आइडेंटिटी को बांधना डराता है." वे मानती हैं कि लव, कमिटमेंट और लॉयल्टी जरूरी हैं, लेकिन लीगल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मैंने अपने दोस्तों की खूबसूरत और सफल शादियां देखी हैं, लेकिन ये मेरे लिए नहीं है. ये सिर्फ श्रुति वाली बात है.' वे मां बनना चाहती हैं, लेकिन सिंगल मदर नहीं बनना चाहतीं, क्योंकि बच्चे के लिए दोनों पैरेंट्स जरूरी हैं. श्रुति अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे सवालों का मजेदार जवाब देती हैं. एक बार किसी ने पूछा शादी कब करोगी, तो उन्होंने कहा- 'आप अभी तक मूर्ख क्यों हैं?' वे कहती हैं कि वे सिंगल हैं, खुद से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं और अकेलेपन को एंजॉय करती हैं. 40 की उम्र में भी श्रुति अपनी इंडिपेंडेंस और कैरियर पर फोकस्ड हैं. फैंस उनकी बेबाकी और टैलेंट की तारीफ करते हैं.