menu-icon
India Daily

कौन हैं सिंगर अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी कोयल रॉय? पहली बीवी से लिया तलाक फिर यूं रचाई अपनी बचपन की दोस्त से शादी

सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है. इस खबर को सुनकर फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है. चलिए ऐसे में जानते हैं उनकी दूसरी पत्नी के बारे में...

antima
Edited By: Antima Pal
कौन हैं सिंगर अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी कोयल रॉय? पहली बीवी से लिया तलाक फिर यूं रचाई अपनी बचपन की दोस्त से शादी
Courtesy: x

मुंबई: अरिजीत सिंह, जिनकी आवाज दिल तोड़ने और जोड़ने का जादू करती है, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही इमोशनल रही है. जनवरी का महीना उनके लिए खास है- 12 साल पहले उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी की थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह अरिजीत की दूसरी शादी थी. आइए जानते हैं उनकी पूरी लव स्टोरी, पहली शादी से लेकर आज तक का सफर.

कौन हैं सिंगर अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी कोयल रॉय?

अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ. बचपन से संगीत में रुचि थी, मां और नाना-नानी से क्लासिकल म्यूजिक सीखा. 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से करियर शुरू किया. इसी शो में उनकी मुलाकात रूपरेखा बनर्जी से हुई, जो भी कंटेस्टेंट थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने जल्दबाजी में शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं टिका. इमोशनल मतभेद और काम का तनाव वजह बने और एक साल के अंदर ही तलाक हो गया. 

कोयल रॉय भी पहले शादीशुदा थीं

अरिजीत इस ब्रेकअप से काफी आहत हुए थे, लेकिन उन्होंने कभी इस बारे में ज्यादा बात नहीं की. पहली शादी के बाद अरिजीत ने खुद को म्यूजिक में झोंक दिया. 'आशिकी 2' का 'तुम ही हो' गाना उन्हें स्टार बना दिया. इसी दौरान उनकी जिंदगी में फिर से एंट्री हुई उनकी बचपन की दोस्त कोयल रॉय की. कोयल रॉय भी पहले शादीशुदा थीं और उनकी एक बेटी थी. दोनों बचपन से पड़ोसी और अच्छे दोस्त थे. 

प्राइवेट सेरेमनी में अरिजीत और कोयल ने शादी रचाई

अरिजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कोयल रॉय से अपनी फीलिंग्स शेयर कीं और दोनों ने फैसला किया कि अब सही समय है. 21 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के त्रिपाठी मंदिर (कुछ रिपोर्ट्स में तारापीठ मंदिर) में एक सादगी भरी प्राइवेट सेरेमनी में अरिजीत और कोयल ने शादी रचाई. ये दूसरी शादी दोनों के लिए थी, इसलिए उन्होंने भगवान की आशीर्वाद लिया और मीडिया से दूर रखा. शादी बंगाली रीति-रिवाज से हुई, सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्त मौजूद थे.

दोनों के दो बेटे हैं- अली और जुल

शादी के बाद अरिजीत की लाइफ में सुकून आया. कोयल रॉय बहुत सिंपल हैं, स्टार पत्नी होने के बावजूद मीडिया से दूर रहती हैं. वे अरिजीत के टूर और कॉन्सर्ट प्लान करती हैं. दोनों के दो बेटे हैं- अली और जुल. कोयल की बेटी को भी वे अपनी बेटी की तरह प्यार करते हैं. कुल मिलाकर तीन बच्चे हैं और फैमिली को प्राइवेसी देते हैं. अरिजीत अक्सर स्कूटर पर कोयल के साथ घूमते दिखते हैं, वोटिंग के लिए जाते हैं- बिल्कुल आम आदमी जैसे.

प्लेबैक सिंगिंग से अरिजीत ने लिया रिटायरमेंट

अरिजीत की ये लव स्टोरी सिखाती है कि सच्चा प्यार बचपन की दोस्ती से शुरू हो सकता है. पहली शादी की गलती से सीखकर उन्होंने दूसरी बार सोच-समझकर रिश्ता बनाया. अरिजीत ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान किया, जो फैंस के लिए शॉकिंग था. उन्होंने कहा- 'ये सफर कमाल का था, अब नए असाइनमेंट नहीं लूंगा.' लेकिन वे म्यूजिक बनाते रहेंगे, क्लासिकल म्यूजिक पर फोकस करेंगे.