menu-icon
India Daily

'हम उनकी मदद नहीं सके.....' चश्मदीद ने बताया अजित पवार के प्लेन क्रैश का आंखों देखा हाल

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन बुधवार की सुबह हो गया है. अब घटना के चश्मदीद सामने आ रहे हैं जिन्होंने घटना का आंखों देखा हाल बताया है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
'हम उनकी मदद नहीं सके.....' चश्मदीद ने बताया अजित पवार के प्लेन क्रैश का आंखों देखा हाल
Courtesy: India Daily

मुंबई: बुधवार की सुबह महाराष्ट्र वासियों के लिए बिलकुल अच्छी नहीं रही. 28 जनवरी की सुबह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया. इस घटना ने सबको झकझोरकर रखा दिया है. विमान लैंडिंग के दौरान उनका प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब घटना के चशमदीद सामने रहे हैं. उन्होंने घटना का आंखों देखा हाल सबको सुनाया. जिसे सुनकर हैरान हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान रनवे के पास पहुंचने से पहले ही लगभग 100 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गया और इसके बाद विमान में जोरदार विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई. इस हादसे में पवार समेत विमान में सवार कुल पांच लोगों की मौत हो गई. 

चशमदीद ने बयां किया आंखो देखा हाल

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने अब इस बारे में बात की है. वहां मौजूद चशमदीदों में से एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि  एक चशमदीद ने बताया कि, 'मैंने यह अपनी आँखों से देखा. यह सच में बहुत दुखद है. जब विमान नीचे आ रहा था, तो ऐसा लगा कि यह क्रैश हो जाएगा, और यह क्रैश हो गया. फिर इसमें धमाका हुआ. बहुत बड़ा धमाका हुआ. उसके बाद, हम यहाँ भागे और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी.

विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए. और लोग यहाँ आए, और उन्होंने विमान में मौजूद लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन क्योंकि यह बहुत बड़ी आग थी, इसलिए लोग मदद नहीं कर पाए. अजित पवार विमान में सवार थे और यह हमारे लिए बहुत दुखद है. मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता...'

राजनीतिक जगत में शोक 

अचानक हुई इस घटना से भारतीय राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है. अजित पवार के निधन की खबर फैलते ही उनके राजनीतिक सहयोगियों और समर्थकों में गहरा शोक छा गया. हादसे के बाद सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ सी आ गई है. एक बाद एक राजनेता और पवार के प्रशंसक सोशल मीडिया पर शोक जाहीर कर रहे हैं. 

भारत के प्रधानमंत्री ने इस मामले पर दुख जताया है. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख भावुक होकर बयान देने में असमर्थ रहे. इसके अलावा उनकी चचेरी बहन और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बहुत दुखी हूं.' पार्टी कार्यकर्ता और जनता भी इस दुखद घटना से स्तब्ध रह गए.

तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ हादसा 

घटना के बाद अब सवाल खड़ा हो रहा है कि यह दुर्घटना आखिर हुई कैसे. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि विमान का नियंत्रण लैंडिंग के समय बिगड़ गया था, जिससे विमान डिसबैलेंस हो गया और रनवे से पहले गिर गया. 

विमान में अजित पवार के अलावा दो पायलट, एक परिचारक और एक निजी सुरक्षा अधिकारी सवार थे. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि विमान में मैजूद 5 लोगों की मौत हो गई.