नई दिल्ली: 'श्रीमान श्रीमती' फेम एक्टर राकेश बेदी जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया है. इनकी एक्टिंग के कई लोग घायल भी है. सबको अपनी बातों से हंसाने वाले राकेश बेदी ने अभी हाल ही में एक दर्दनाक किस्सा अपने फैंस के साथ शेयर किया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. अब उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइडिंग की खबरें काफी तेजी से आ रही है. ऐसे में एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो को साझा कर हिमाचल प्रदेश में फंसने की दास्तान बयां की है तो चलिए जानते हैं कि आखिर एक्टर ने क्या कुछ कहा-
राकेश बेदी ने वीडियो किया साझा
दरअसल, राकेश बेदी ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइडिंग से तबाही मचाई हुई है. अब ऐसे में इस तबाही का वह भी शिकार हुए थे. उन्होंने कितनी मुश्किल से अपनी जान बचाई और वह अपने घर पहुंचे. एक्टर ने बताया कि दो हफ्ते पहले वह सोलन गए थे लेकिन जब वहां से एक्टर निकल रहे थे तब उन्हें पता चला कि वहां का मेन हाईवे बंद कर दिया गया. तब उन्हें बताया गया कि वहां से एक छोटा रास्ता है वहीं से चले जाओ. जब एक्टर ने छोटे रास्ते पर गए तो वहां पर भी लैंड स्लाइडिंग हो गई.
एक्टर की उंगली में आई चोट
एक्टर ने बताया कि उस दौरान एक बड़ा सा पत्थर उनके पास आकर गिरा, एक्टर बोले शुक्र है कि वह मेरी गाड़ी पर नहीं गिरा वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती. राकेश ने आगे बताया कि उन्होंने उस पत्थर को हटाने की कोशिश की तो वह हटा तो लेकिन फिर वापस आया और एक्टर की उंगली तक कट गई. अभिनेता ने बताया कि उनकी उंगली काफी बुरी तरह से कटी लेकिन अब थोड़ी ठीक हो गई है. इसके बाद जेसीबी आई और उन्होंने राकेश की मदद की और वह बच सके.