menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: 'जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था...', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजकुमार राव-वामिका गब्बी ने जानें क्या कहा?

राजकुमार राव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बात करते हुए कहा कि 'बेशक हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं, हम अपने देश के साथ खड़े हैं. हमारा प्रशासन जो भी फैसला ले रहा है, हम उनके साथ हैं.'

auth-image
Edited By: Antima Pal
Operation Sindoor:
Courtesy: social media

Operation Sindoor: आज 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में चार और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पांच आतंकी ठिकानों पर हमले किए. 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजकुमार राव-वामिका गब्बी ने जानें क्या कहा?

इस आतंकी हमले में निर्दोष पीड़ितों से उनका धर्म पूछकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इसलिए आज जब भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई की, तो रजनीकांत, अक्षय कुमार, चिरंजीवी, कंगना रनौत और रितेश देशमुख सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने ऑपरेशन की तारीफ की. 

'जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था...'

इस लिस्ट में राजकुमार राव और वामिका गब्बी का नाम भी शामिल हो गया हैं. बता दें कि इन दिनों दोनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चुक माफ' का जमकर प्रमोशन कर रहे है. राजकुमार राव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बात करते हुए कहा कि 'बेशक हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं, हम अपने देश के साथ खड़े हैं. हमारा प्रशासन जो भी फैसला ले रहा है, हम उनके साथ हैं, उसमें शामिल हैं, क्योंकि जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. इसने हम सभी को बहुत दुखी किया. इसलिए मुझे लगता है, हां हम एक राष्ट्र के रूप में इसमें एक साथ हैं और हमें अपने सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है.'

9 मई को सिनेमाघरों में आएगी 'भूल चुक माफ'

एक्टर की बातों से सहमति जताते हुए वामिका ने कहा 'बिल्कुल ऐसा ही हम तीनों महसूस कर रहे हैं और मुझे लगता है कि पूरा देश भी ऐसा ही महसूस कर रहा है और हां हम उनके साथ हैं, मेरा मतलब है कि हम ही तो हैं. तो बिलकुल जैसा भी है, जो भी, हम देश के साथ हैं पक्का.' बता दें कि 'भूल चूक माफ' में राजकुमार और वामिका प्रेमी जोड़े के किरदार में हैं, जो शादी करने वाले हैं, लेकिन शादी से एक दिन पहले समय के चक्र में फंस जाते हैं. दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा समर्थित यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 9 मई को सिनेमाघरों में आएगी.

सम्बंधित खबर