Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों ने देशभर में गर्व की लहर दौड़ा दी है. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी सहित कई बॉलीवुड सितारों ने भारतीय सेना की इस बहादुरी की जमकर सराहना की है.
साउथ के ‘थलाइवा’ रजनीकांत ने अपने एक्स अकाउंट पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए लिखा, 'लड़ाकू की लड़ाई शुरू हो गई है... मिशन पूरा होने तक कोई रोक नहीं! पूरा देश आपके साथ है. @PMOIndia @HMOIndia #ऑपरेशनसिंदूर जय हिंद.'
‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन ने भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ऑपरेशन का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'न्याय मिले. जय हिंद #ऑपरेशनसिंदूर.' अल्लू अर्जुन, जो अपनी स्टाइल और अभिनय के लिए ‘आइकन स्टार’ के रूप में मशहूर हैं, ने इस पोस्ट के जरिए भारतीय सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया. उनकी यह पोस्ट फैंस के बीच खूब सराही जा रही है.
The fighter's fight begins...
No stopping until the mission is accomplished!
The entire NATION is with you. @PMOIndia @HMOIndia#OperationSindoor
JAI HIND 🇮🇳— Rajinikanth (@rajinikanth) May 7, 2025Also Read
- 'बेटे की मौत का लिया बदला', पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियों से बचाते समय मारे गए कश्मीरी युवक के पिता ने केंद्र को कहा शुक्रिया
- Stock Market Today: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भी नहीं डगमगाया शेयर बाजार, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह?
- 'अगर वे पहलगाम में हमला नहीं करते तो ये दिन नहीं आता', ऑपरेशन सिंदूर पर CM उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ा
May justice be served . Jai Hind 🇮🇳 #OperationSindoor pic.twitter.com/LUOdzZM8Z5
— Allu Arjun (@alluarjun) May 7, 2025
पद्म विभूषण से सम्मानित साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी अपने रिएक्शन में सादगी और दृढ़ता दिखाई. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर साझा करते हुए सिर्फ दो शब्द लिखे, 'जय हिंद.' उनकी यह संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली पोस्ट ने भारतीय सेना के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाया. चिरंजीवी, जिन्हें तेलुगु सिनेमा में ‘मेगास्टार’ कहा जाता है, का यह संदेश प्रशंसकों में देशभक्ति का जज्बा जगा रहा है.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/GUyTShnx4H
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) May 7, 2025
बॉलीवुड ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एकजुटता दिखाई. अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'जय हिंद जय महाकाल,' जिससे उन्होंने सेना के प्रति अपना जोश और आस्था व्यक्त की. रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, 'जय हिंद की सेना... भारत माता की जय! #ऑपरेशनसिंदूर.'