menu-icon
India Daily

'राक्षस हर जगह, हर धर्म में मौजूद हैं...', श्रीनगर के निशात में हुए यौन उत्पीड़न मामले में किस बात से भड़की हिना खान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा- 'क्या कोई इन मूर्खों को यौन उत्पीड़न और रेप के बीच का फर्क बता सकता है.. बलात्कार बलात्कार है. हत्या हत्या है.'

antima
Edited By: Antima Pal
hina khan angry on Kashmir rape
Courtesy: social media

Kashmir Rape and Murder Case:  हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कश्मीर के श्रीनगर के निशात में हुए रेप और हत्या पर अपना गुस्सा जाहिर किया. एक्ट्रेस ने तीन इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर कीं, जिसमें उन्होंने रेप और हत्या के बीच अंतर और अपराधों के लिए शराब को दोषी ठहराना और बहुत कुछ जैसी चीजों पर चर्चा की. 

श्रीनगर के निशात में हुए यौन उत्पीड़न मामले में किस बात से भड़की हिना खान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा- 'क्या कोई इन मूर्खों को यौन उत्पीड़न और रेप के बीच का फर्क बता सकता है.. बलात्कार बलात्कार है. हत्या हत्या है. यौन उत्पीड़न का विवरण अलग हो सकता है लेकिन यह बलात्कार का सिर्फ पूर्व संकेत है. इसका मतलब केवल यह है कि अपराधी इसे नहीं कर सके बजाय इसके कि उन्होंने इसे नहीं किया. एक बलात्कारी खुद के अलावा बाकी सब को दोषी ठहराता है. उस अपराधी की तरह व्यवहार न करें.'

hina khan post

hina khan post social media

हिना खान ने आगे कहा- 'रेप को उचित न ठहराएं. यौन उत्पीड़न को भी उचित न ठहराएं. ये राक्षस हर जगह, हर समुदाय, हर धर्म में मौजूद हैं.. अवसर की तलाश में. शराब कई चीजों का कारण बनती है लेकिन यह एक अच्छे आदमी को बलात्कारी नहीं बनाती! शराब को दोष देना बंद करें. बलात्कारी किसी हत्यारे से कम नहीं है. अब समय आ गया है कि हम बिना किसी लाग-लपेट के जो हुआ है, उसे उजागर करें, सिर्फ इसलिए कि यह एक कश्मीरी मुसलमान ने किया है और अपने तथाकथित एजेंडे के लिए शराब को दोषी ठहराएं.'

पहलगाम आतंकी हमले पर हिना खान

अपनी आखिरी इंस्टाग्राम स्टोरी में हिना ने मुसलमानों, खासकर कश्मीर के लोगों से अनुरोध किया कि वे दूसरे समुदाय के लोगों को भी शोक मनाने दें और यह भी बताया कि हम सभी एक साथ रह सकते हैं. उन्होंने लिखा- 'आखिर में मेरे देश के सभी मुस्लिम पुरुषों, महिलाओं से कश्मीर में विनम्र अनुरोध है... हर समुदाय में पागल चेहरेहीन ट्रोलर्स हैं जो रेखा को पार करते हैं.' बता दें कि हिना खान ने पहले भी आतंकी हमले के बारे में पोस्ट शेयर किया था. अभिनेत्री अपनी बातों को बेबाकी से रखने और हमेशा सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात कहने के लिए जानी जाती हैं.