menu-icon
India Daily

बेटी होने की खुशी में झूमे राजकुमार राव, खुशियां मनाने के लिए बांटी मिठाई, देखें वायरल वीडियो

मुंबई में आयोजित वी द विमेन इवेंट में नई पापा बने राजकुमार राव बेटी के जन्म की खुशी में पैपराजी को मिठाई बांटते दिखे. एक्टर ने पत्रलेखा संग अपनी बच्ची के आगमन को बेहद खुशी का पल बताया और कहा कि अभी नाम तय नहीं हुआ है.

babli
Edited By: Babli Rautela
बेटी होने की खुशी में झूमे राजकुमार राव, खुशियां मनाने के लिए बांटी मिठाई, देखें वायरल वीडियो
Courtesy: Instagram

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के लिए 15 नवंबर 2025 बेहद खास दिन था. इस दिन न सिर्फ उनकी शादी की चौथी सालगिरह थी, बल्कि उसी दिन कपल ने अपने पहले बच्चे, एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया. कपल ने यह खुशखबरी सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए फैंस और दोस्तों के साथ साझा की थी, जिसके बाद बॉलीवुड में उन्हें शुभकामनाओं का तांता लगा रहा.

बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही राजकुमार राव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए, जब उन्हें मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पिता बनने की खुशी बांटते देखा गया. 30 नवंबर की रविवार शाम को राजकुमार राव मुंबई में वी द विमेन इवेंट में शामिल हुए. हमेशा की तरह सिम्पल और कूल लुक में दिखे राजकुमार ने सफेद राउंड नेक टी शर्ट और काली जैकेट पहनी हुई थी. जैसे ही वह वेन्यू पर पहुंचे, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. इस मौके पर राजकुमार ने मुस्कुराते हुए सभी को मिठाई के डिब्बे बांटे और कहा कि यह उनकी बेटी के जन्म की खुशी है.

बेटी का क्या नाम रखेंगे राजकुमार राव

पैप्स ने उनसे पूछा कि क्या उनकी बेटी का नाम तय हो गया है जिस पर राजकुमार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया अभी नहीं. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और फैंस ने राजकुमार को ढेरों शुभकामनाएं भेजीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

बीते जुलाई में कपल ने पहली बार बताया था कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. 9 जुलाई को राजकुमार राव और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'बहुत खुश.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक खूबसूरत टेम्पलेट शेयर किया था जिस पर लिखा था, 'बेबी ऑन द वे.' इस खबर के बाद से ही उनके फैंस और दोस्तों में उत्सुकता बढ़ गई थी.

शादी से पहले 10 साल तक किया डेट

राजकुमार राव और पत्रलेखा की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. दोनों की मुलाकात 2010 में हुई थी जब वे पुणे जाते समय एक ही कार में सफर कर रहे थे. पहली मुलाकात से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे धीरे बेहद गहरा होता गया.

दोनों ने 2014 में फिल्म सिटीलाइट्स में साथ काम किया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की बॉन्डिंग और मजबूत हुई. इसके बाद उन्होंने शॉर्ट फिल्म समझाना में भी स्क्रीन शेयर की. लंबे समय की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 15 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट में पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी.