menu-icon
India Daily

शहबाज बदेशा के बाहर होते ही शहनाज ने ऐसे किया भाई का स्वागत, किसे बताया बिग बॉस का विनर?

बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन के बाद शहबाज बदेशा बाहर हो गए. बहन शहनाज़ गिल ने इंस्टाग्राम पर उन्हें अपना विनर कहा और भावुक पोस्ट शेयर किया. फिनाले से बस कुछ दिन पहले घर में टॉप छह कंटेस्टेंट बचे हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
शहबाज बदेशा के बाहर होते ही शहनाज ने ऐसे किया भाई का स्वागत, किसे बताया बिग बॉस का विनर?
Courtesy: Instagram

बिग बॉस 19 का आखिरी वीकेंड का वार दर्शकों के लिए बड़े ट्विस्ट लेकर आया. एक सरप्राइजिंग डबल एविक्शन में पहले अशनूर कौर और फिर शहबाज बदेशा घर से बाहर हो गए. यह घोषणा सलमान खान और एक्टर रितेश देशमुख ने की, जो शो के मराठी एडिशन को प्रमोट करने पहुंचे थे.

रविवार के एपिसोड में यह साफ हुआ कि सबसे कम वोट मिलने के कारण शहबाज को घर छोड़ना पड़ा. जैसे ही उनका नाम लिया गया, घरवालों का माहौल भावुक हो गया, खासकर अमाल मलिक जो शहबाज के बहुत करीब थे.

शहनाज गिल का दिल छू लेने वाला पोस्ट

शहबाज के एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बहन शहनाज गिल ने भाई के लिए अपना प्यार और गर्व जाहिर किया. उन्होंने अपने भाई की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया खेला badeshashehbaz. मेरे लिए तुम विनर हो. वेलकम बैक.' शहनाज हमेशा से शहबाज के सपनों का समर्थन करती रही हैं और इस पोस्ट ने फैंस के दिल जीत लिए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहबाज बदेशा इस सीजन के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थे. इससे पहले ग्रैंड प्रीमियर के दौरान वह मृदुल तिवारी से पब्लिक वोटिंग में हार गए थे. इस बार उन्हें शो में मौका मिला और उन्होंने अपने गेम से दर्शकों का ध्यान खींचा. एविक्शन के समय सलमान खान ने उनसे कहा कि अब उन्हें सिर्फ शहनाज गिल के भाई के रूप में नहीं बल्कि अपने असली व्यक्तित्व के लिए पहचाना जाएगा. शहबाज ने भी मेकर्स से पहले किए बायस के आरोपों के लिए माफी मांगी और कहा कि बिग बॉस में आना उनका लंबे समय से सपना था.

घर में कैसे हुआ फैसला

ऐलिमिनेशन से पहले रितेश देशमुख ने घरवालों से पूछा कि उनका क्या मानना है कि इस बार कौन बाहर होगा. फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ने शहबाज का नाम लिया
गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने मालती चाहर का नाम बताया, दर्शकों के कम वोट का परिणाम यह हुआ कि शहबाज को घर से बाहर होना पड़ा.

इस वीकेंड का वार में अशनूर कौर को भी घर से बाहर कर दिया गया. टास्क के दौरान तान्या को लकड़ी का तख्ता लगने को बिग बॉस ने नियमों का उल्लंघन मानते हुए सख्त कदम उठाया.