menu-icon
India Daily

Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी के प्यार में खोई तृप्ति डिमरी, 'धड़क 2' के नए पोस्टर में दिखी गजब की केमिस्ट्री, इस दिन आएगा ट्रेलर

 करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है. पोस्टर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाए भावुक पल शेयर करते दिख रहे हैं, जिससे फिल्म की गहरी प्रेम कहानी का अंदाजा लगता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhadak 2 New Poster
Courtesy: social media

Dhadak 2 New Poster: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है. पोस्टर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाए भावुक पल शेयर करते दिख रहे हैं, जिससे फिल्म की गहरी प्रेम कहानी का अंदाजा लगता है. इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है, जो फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 'धड़क 2' का ट्रेलर 11 जुलाई 2025 को मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च होगा. यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सिद्धांत चतुर्वेदी के प्यार में खोई तृप्ति डिमरी

'धड़क 2' 2018 की हिट फिल्म 'धड़क' की आध्यात्मिक सीक्वल है, जो मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक थी. इस बार कहानी तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमल' से प्रेरित है, जो जातिगत भेदभाव और सामाजिक बाधाओं के बीच प्रेम को दर्शाती है. सिद्धांत चतुर्वेदी नीलीश और तृप्ति डिमरी विधि की भूमिका में हैं. पोस्टर के साथ लिखा टैगलाइन, 'मारने और लड़ने में से एक चुनना हो, तो लड़ना' फिल्म के भावनात्मक और संघर्षपूर्ण मिजाज को दर्शाता है.

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दो दिल, एक धड़क... #Dhadak2 ट्रेलर इस शुक्रवार रिलीज होगा.' इस पोस्टर ने फैंस में उत्साह बढ़ा दिया है, जो सिद्धांत और तृप्ति की नई जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं. सिद्धांत ने एनडीटीवी को बताया, 'यह फिल्म मेरे लिए खास है, क्योंकि मैं बलिया, यूपी से हूं और पहली बार इस तरह के किरदार में हूं. तृप्ति के साथ काम करना शानदार रहा और ट्रेलर कहानी की झलक देगा.'

प्रेम, पहचान और सामाजिक बंधनों की कहानी को दिखाएगी फिल्म

फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने मिलकर बनाया है. सहायक कलाकारों में विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला और दीक्षा जोशी शामिल हैं. 'धड़क 2' प्रेम, पहचान और सामाजिक बंधनों की कहानी को दमदार तरीके से दिखाएगी.