नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. मेकर्स ने जब से 'पुष्पा 2 द रूल' के बारे में ऐलान किया है तब से फैंस में इसको लेकर एक अलग से जोश देखने को मिल रहा है. फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है और जब से इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक जारी हुआ है तब से फैंस में और उत्साह बढ़ गया है. फिलहाल यह फिल्म अब फिर से ट्रेंड में आ गया है और इसका कारण इस फिल्म का डायलॉग है जो कि लीक हो गया है और ये किसी और से नहीं बल्कि खुद अल्लू अर्जुन द्वारा किया गया हैं.
Icon StAAr #AlluArjun LEAKS #Pushpa 2 dialogue on the stage.
— Salazar (@BaByGrooTzy) July 20, 2023
| #Pushpa2 | #PushpaTheRule |pic.twitter.com/QoQ6xKgW2g
'पुष्पा 2' का डायलॉग हुआ लीक
दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' इस वक्त सुर्खियों में हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी फिल्म के डायलॉग लीक हो गए हैं और ये किसी और ने नहीं बल्कि खुद इस फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन ने किया. अल्लू अर्जुन 'बेबी' फिल्म के इवेंट में पहुंचे जहां एक्टर ने बातों ही बातों में इस फिल्म का डायलॉग बोल दिया. अल्लू कहते हैं कि 'ईदंथा जारिगेदी ओकाते रूल मीडा जारुगुतानादादी, पुष्पा गाडी रूल' इसको सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठते हैं और लोगों का कहना है कि एक्टर ने फिल्म के डायलॉग को जोश-जोश में बोल दिया.
#Pushpa2TheRule - Concept Poster❤️🔥@alluarjun @PushpaMovie #Pushpa2#PushpaTheRule #Pushpa pic.twitter.com/3cRqY7lx53
— TelanganaAlluArjunFC™ (@TelanganaAAFc) July 21, 2023
खुद अल्लू अर्जुन के मुंह से निकला डायलॉग
आपको बता दें कि 'ईदंथा जारिगेदी ओकाते रूल मीडा जारुगुतानादादी, पुष्पा गाडी रूल' का मतलब होता हैं कि यहां पर सब पर एक ही रूल चलता है और वो है पुष्पा का रूल. आपको बता दें कि 'पुष्पा 2' फिल्म को सुकुमार द्वारा निर्देशित किया गया है, वहीं इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी दिखाई देने वाले है. फिल्म को माइ थ्री मूवी मेकर्स द्वारा बनाई गई हैं और यह अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.