menu-icon
India Daily

71st National Film Awards: शाहरुख खान से रानी मुखर्जी तक बॉलीवुड सितारे करेंगे शिरकत, जानें कब और कहां आयोजित होगा नेशनल फिल्म्स अवॉर्ड?

भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शुमार 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान 1 अगस्त 2025 को हो चुका है. अब समारोह की तारीख भी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भव्य आयोजन 23 सितंबर 2025 को दोपहर 4 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा. इस समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शाहरुख खान, रानी मुखर्जी समेत कई नामचीन कलाकार शामिल होंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
71st National Film Awards
Courtesy: social media

71st National Film Awards: भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शुमार 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान 1 अगस्त 2025 को हो चुका है. अब समारोह की तारीख भी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भव्य आयोजन 23 सितंबर 2025 को दोपहर 4 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा. इस समारोह में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शाहरुख खान, रानी मुखर्जी समेत कई नामचीन कलाकार शामिल होंगे. यह पुरस्कार 2023 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को समर्पित हैं और विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शाहरुख खान, जिन्हें 'जवान' के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है, समारोह में अपनी उपलब्धि का जश्न मनाने पहुंचेंगे. रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान मिला है, जो उनकी दमदार परफॉर्मेंस का इनाम है. इसके अलावा, विक्रांत मासी को '12वीं फेल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार साझा करना पड़ा, जबकि यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब जीत चुकी है. दक्षिण भारतीय सिनेमा से 'भगवंत केसरी' को सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म और 'पार्किंग' को सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म का पुरस्कार मिला है.

शाहरुख खान से रानी मुखर्जी तक बॉलीवुड सितारे करेंगे शिरकत

समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी, जो विजेताओं को स्वर्ण कमल और राजकीय सम्मान प्रदान करेंगी. यह आयोजन नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. पुरस्कारों का चयन 332 फीचर फिल्मों, 115 नॉन-फीचर फिल्मों और अन्य श्रेणियों से किया गया. जूरी चेयरमैन अशुतोष गोवारीकर ने ऐलान करते हुए कहा था कि यह पुरस्कार सिनेमा की विविधता और कला को बढ़ावा देते हैं.

शाहरुख खान का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर रहे हैं. रानी मुखर्जी ने भी अपनी जीत पर खुशी जाहिर की. समारोह के बाद नेशनल फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन होगा, जहां विजेता फिल्में स्क्रीन की जाएंगी. यह इवेंट भारतीय सिनेमा की एकता और उत्कृष्टता का प्रतीक बनेगा. दक्षिण से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे इस मौके पर एक छत के नीचे नजर आएंगे. फैंस बेसब्री से इस भव्य समारोह का इंतजार कर रहे हैं, जो सितंबर के अंत तक सिनेमा प्रेमियों को रोमांचित कर देगा.