Asia Cup 2025, BAN vs HK: एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने कप्तान लिटन दास के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की. दास ने अर्धशतक लगाते ही इतिहास रच दिया है और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि बांग्लादेश की यह पहली जीत है, जबकि हांगकांग को अपने लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
बांग्लादेशी टीम को इस मुकाबले में शुरुआती झटके मिले लेकिन दास ने पारी को संभाला और अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो उनसे पहले सिर्फ एक ही बल्लेबाज कर सका है.
दास ने इस मुकाबले में 39 गेंदों पर 59 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसी के साथ उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, बांग्लादेशी कप्तान टी20 एशिया कप में बांग्लादेश के लिए अर्धशतक लगाने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने किया था.
दास से पहले इस लिस्ट में सब्बीर रहमान का नाम शामिल है, जिन्होंने 2016 एशिया कप में मीरपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अर्धशतक लगाया था. उन्होंने इस मुकाबले में 80 रनों की पारी खेली थी, जो बांग्लादेश के लिए टी20 एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
Half-century for Litton Das! Timing, elegance, and control. pic.twitter.com/2EwyyxxY70
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 11, 2025
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में निजाकत खान के 42 रनों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे.
इस स्कोर को दास एंड कंपनी ने 17.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच में कप्तान लिटन दास के अलावा तौहीद हृदोय ने भी 36 गेदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया.