menu-icon
India Daily

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल-तेजस्वी के साथ 'वोटर अधिकार यात्रा' में अखिलेश यादव ने मारी एंट्री, तीनों की तिकड़ी करेगी कमाल?

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में कथित अनियमितताओं और "वोट चोरी" के मुद्दे को लेकर इंडिया ब्लॉक द्वारा शुरू की गई वोटर अधिकार यात्रा ने जोर पकड़ लिया है.

garima
Edited By: Garima Singh
Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल-तेजस्वी के साथ 'वोटर अधिकार यात्रा' में अखिलेश यादव ने मारी एंट्री, तीनों की तिकड़ी करेगी कमाल?
Courtesy: x

Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में कथित अनियमितताओं और "वोट चोरी" के मुद्दे को लेकर इंडिया ब्लॉक द्वारा शुरू की गई वोटर अधिकार यात्रा ने जोर पकड़ लिया है. इस यात्रा में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने एकजुट होकर जनता के बीच अपनी आवाज बुलंद की. 30 अगस्त को अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल हुए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा बिहार के लगभग 20 जिलों से होकर गुजर रही है. 1,300 किलोमीटर की इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ होगा. इंडिया ब्लॉक का दावा है कि यह यात्रा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में कथित गड़बड़ियों को उजागर करने और जनता को उनके मताधिकार की रक्षा के लिए जागरूक करने के लिए शुरू की गई है. इस यात्रा का मकसद "वोट चोरी" के खिलाफ जनता को एकजुट करना और लोकतंत्र को मजबूत करना है.

कांग्रेस ने एक्स पर शेयर की तस्वीरें 

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "जन अधिकारों की रक्षा के लिए जारी 'वोटर अधिकार यात्रा' ने क्रांति ला दी है. आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए और 'वोट चोरी' के खिलाफ आवाज बुलंद की.

जय लोकतंत्र."इंडिया ब्लॉक की एकजुटता का प्रदर्शन

इस यात्रा में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और राजद नेता रोहिणी आचार्य सहित कई प्रमुख नेताओं की मौजूदगी ने इंडिया ब्लॉक की एकता को रेखांकित किया है. शेयर की गई तस्वीरों में नेताओं का उत्साह और जनता के बीच उनकी सक्रिय भागीदारी साफ झलकती है. इंडिया ब्लॉक का कहना है कि बिहार की जनता इस यात्रा के साथ है और वोटर सूची में कथित हेरफेर के खिलाफ उनका समर्थन बढ़ रहा है.

एनडीए का पलटवार

दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने इस यात्रा को "धोखा यात्रा" करार दिया है. भाजपा-जदयू सहित एनडीए के नेताओं का दावा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों में बिहार में "डबल इंजन" की सरकार ने अभूतपूर्व विकास किया है. उनका कहना है कि जनता इंडिया ब्लॉक के "झूठ" का जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में वोट के जरिए देगी.