menu-icon
India Daily

विराट कोहली गायब! रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल देंगे यो-यो टेस्ट

Rohit Sharma Yo-Yo Test: भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट देने वाले हैं. उनके अलावा शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी इस टेस्ट को देने के लिए पहुंचने वाले हैं. हालांकि, विराट कोहली को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma Yo-Yo Test: भारतीय क्रिकेट टीम के नए सीजन की शुरुआत से पहले कई बड़े खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट देने के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल जैसे सितारे बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में शनिवार को यो-यो टेस्ट देंगे. लेकिन इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है. 

बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने ब्रोन्को टेस्ट पेश किया था, जिसे पास करना हर खिलाड़ी के लिए जरूरी होगा. ऐसे में अब सभी खिलाड़ी बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इसका टेस्ट देने वाले हैं लेकिन कोहली को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है.

यो-यो टेस्ट और फिटनेस की तैयारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों के लिए प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट को अनिवार्य किया है. इस टेस्ट में यो-यो टेस्ट के अलावा डेक्सा स्कैन (हड्डियों की मजबूती जांचने के लिए) और ब्लड टेस्ट भी शामिल हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ये टेस्ट खिलाड़ियों की कमजोरियों को समझने और उनकी फिटनेस को बेहतर करने में मदद करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद लंबे ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को घर पर व्यायाम करने के निर्देश दिए गए थे.

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी इस टेस्ट में हिस्सा लेंगे. लेकिन विराट कोहली, जो इस समय केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं, इस टेस्ट में शामिल नहीं होंगे. उनकी अनुपस्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य अधर में

38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब उनके वनडे भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अगला बड़ा वनडे टूर्नामेंट, यानी वर्ल्ड कप, 2027 में होगा. ऐसे में इन दोनों दिग्गजों का भविष्य भारतीय क्रिकेट में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ब्रोन्को टेस्ट की नई चुनौती

हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए ब्रॉन्को टेस्ट शुरू करने का फैसला किया है. इस टेस्ट में खिलाड़ियों को 20 मीटर, 40 मीटर और 60 मीटर की शटल रन पूरी करनी होती है. यह टेस्ट खास तौर पर फिटनेस की कठिन जांच के लिए जाना जाता है. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इस टेस्ट को मंजूरी दी है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान फिटनेस से जुड़ी चिंताओं के बाद यह फैसला लिया गया.