प्रिया मराठे के इन सुपरहिट टीवी सीरियल्स ने मचाया धमाल


Babli Rautela
2025/09/01 11:45:27 IST

कसम से

    प्रिया मराठे ने 2006 में एकता कपूर के टीवी सीरियल 'कसम से' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया, जिसने उन्हें दर्शकों के बीच पहचान दिलाई.

Credit: Pinterest

पवित्र रिश्ता

    'पवित्र रिश्ता' में प्रिया मराठे के किरदार वर्षा ने उन्हें हर घर में मशहूर कर दिया, जिसने दर्शकों का दिल जीता.

Credit: Pinterest

साथ निभाना साथिया

    रश्मि शर्मा के सुपरहिट शो 'साथ निभाना साथिया' में प्रिया ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा.

Credit: Pinterest

बड़े अच्छे लगते हैं

    राम कपूर और साक्षी तंवर के साथ 'बड़े अच्छे लगते हैं' में प्रिया मराठे के रोल ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया.

Credit: Pinterest

उतरन

    कलर्स टीवी के चर्चित सीरियल 'उतरन' में प्रिया मराठे ने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई.

Credit: Pinterest

महाराणा प्रताप

    सोनी टीवी के शो 'महाराणा प्रताप' में प्रिया ने अहम किरदार निभाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

Credit: Pinterest

ये है मोहब्बतें

    प्रिया मराठे ने 'ये है मोहब्बतें' में अपनी छोटी लेकिन प्रभावशाली रोल से दर्शकों का ध्यान खींचा.

Credit: Pinterest

कुमकुम भाग्य

    एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' में प्रिया मराठे ने अपने किरदार से एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

Credit: Pinterest
More Stories