प्रिया मराठे के इन सुपरहिट टीवी सीरियल्स ने मचाया धमाल


Babli Rautela
01 Sep 2025

कसम से

    प्रिया मराठे ने 2006 में एकता कपूर के टीवी सीरियल 'कसम से' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया, जिसने उन्हें दर्शकों के बीच पहचान दिलाई.

पवित्र रिश्ता

    'पवित्र रिश्ता' में प्रिया मराठे के किरदार वर्षा ने उन्हें हर घर में मशहूर कर दिया, जिसने दर्शकों का दिल जीता.

साथ निभाना साथिया

    रश्मि शर्मा के सुपरहिट शो 'साथ निभाना साथिया' में प्रिया ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा.

बड़े अच्छे लगते हैं

    राम कपूर और साक्षी तंवर के साथ 'बड़े अच्छे लगते हैं' में प्रिया मराठे के रोल ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया.

उतरन

    कलर्स टीवी के चर्चित सीरियल 'उतरन' में प्रिया मराठे ने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई.

महाराणा प्रताप

    सोनी टीवी के शो 'महाराणा प्रताप' में प्रिया ने अहम किरदार निभाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

ये है मोहब्बतें

    प्रिया मराठे ने 'ये है मोहब्बतें' में अपनी छोटी लेकिन प्रभावशाली रोल से दर्शकों का ध्यान खींचा.

कुमकुम भाग्य

    एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' में प्रिया मराठे ने अपने किरदार से एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

More Stories