Param Sundari Box Office Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती दिखा रही है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने विकेंड पर तगड़ी कमाई की है. शुक्रवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.25 करोड़ रुपये और रविवार को 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह, तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 26.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
फिल्म की शुरुआती कमाई ने दर्शाया कि यह विकेंड में दर्शकों को खूब आकर्षित कर रही है. लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की लागत वसूलने की दिशा में अच्छी गति बनी हुई है.
रविवार को 'परम सुंदरी' ने हिंदी सिनेमा में कुल 17.37% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो में 10.56% और दोपहर के शो में 24.17% ऑक्यूपेंसी रही. दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग (1,228) हुईं, लेकिन औसत ऑक्यूपेंसी केवल 18% रही. वहीं, चेन्नई, बेंगलुरु और जयपुर जैसे शहरों में दर्शकों की संख्या अधिक रही, जिससे फिल्म की सफलता की उम्मीद बढ़ रही है.
'परम सुंदरी' की कहानी दिल्ली के अमीर लड़के परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और केरल की पारंपरिक लड़की सुंदरी (जान्हवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है. परम अपने पिता के पैसे नए स्टार्टअप्स में इंवेस्ट करता है और उसकी जिज्ञासा उसे सोलमेट्स नामक AI मैचमेकिंग ऐप तक ले जाती है. ऐप से वह सुंदरी से जुड़ता है.
सुंदरी अपने पारिवारिक होमस्टे के साथ-साथ कलारी पयट्टू में डांस ट्रेनिंग भी देती है. जैसे-जैसे परम की शहरी जीवनशैली और सुंदरी की सांस्कृतिक जड़ें टकराती हैं, कहानी में हास्य, सांस्कृतिक टकराव और भावनात्मक मोड़ आते हैं. एक ऐप की वजह से शुरू हुआ यह सफ़र धीरे-धीरे हकीकत में बदलता है.
सिनेमा प्रेमियों और आलोचकों ने फिल्म की सराहना की है. फिल्म का संगीत और सिनेमाटोग्राफी भी दर्शकों को प्रभावित कर रही है. एक तरह जहां फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की कैमिस्ट्री को काफी सहारा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ फिल्म को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की कॉपी बताया जा रहा है.