menu-icon
India Daily

JKSSB JE Bharti 2025: जम्मू-कश्मीर में जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा एक बार फिर कैंसिल, 500 से ज्यादा पदों पर जानिए कैसे पड़ेगा असर

इसे आगे स्थगित कर दिया गया है; संशोधित तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. जेकेएसएसबी परीक्षा में, उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, गलत उत्तरों के लिए आवंटित अंकों का 1/4 भाग काट लिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JKSSB JE Exam Postponed
Courtesy: Pinterest

JKSSB JE Exam Postponed: जो लोग जूनियर इंजीनियर परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए बड़ी खबर है. जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने दूसरी बार जूनियर इंजीनियर परीक्षा स्थगित कर दी है. जूनियर इंजीनियर (सिविल) परीक्षा 7 सितंबर को होने वाली थी. इसकी जानकारी बोर्ड की ओर से आधिकारिक रुप से दी गई है. JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आप चेक कर सकते हैं. 

बोर्ड ने खराब मौसम के कारण परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है. मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा की नई तिथि की सूचना समय पर अलग से दी जाएगी. इधर खराब मौसम की वजह से कई जगहों पर बादल फटने और भूस्खलन की वजह से कई लोगों की जान चली गई है. 

500 से ज्यादा पदों पर असर

जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा लोक निर्माण (R&B) विभाग और जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए कुल 508 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी. खराब मौसम को देखते हुए 31 अगस्त 2025 को होने वाली परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है. पहले 7 सितंबर 2025 को पुनर्निर्धारित किया गया था. नई परीक्षा तिथि समय पर आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर अलग से जारी किया जाएगा.

उम्मीदवारों को सलाह 

जेकेएसएसबी की आधिकारिक सूचना में लिखा है, 'सभी संबंधित उम्मीदवारों की जानकारी के लिए यह सूचित किया जाता है कि जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए ओएमआर-आधारित परीक्षा, 2025 की अधिसूचना संख्या 03 दिनांक 24.04.2025 के माध्यम से विज्ञापित, जो पहले 31.08.2025 को आयोजित होने वाली थी और 07.09.2025 को पुनर्निर्धारित की गई थी. मौजूदा मौसम को देखते स्थगित कर दी गई है.'

31 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली थी परीक्षा

इसे आगे स्थगित कर दिया गया है; संशोधित तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. जेकेएसएसबी परीक्षा में, उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, गलत उत्तरों के लिए आवंटित अंकों का 1/4 भाग काट लिया जाएगा.