Vash Level 2 OTT: जानकी बोदीवाला की नई गुजराती मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म 'वश लेवल 2' ने 27 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों और नेटिजन्स का ध्यान खींचा है. यह फिल्म 2023 की हिट फिल्म 'वश' का सीक्वल है और इसमें हितेन कुमार, नीलम पांचाल, आर्यन सांघवी जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं.
फिल्म डायरेक्टर कृष्णदेव याज्ञनिक ने इस फिल्म में परिवार और अंधविश्वास के बीच संघर्ष को दर्शाया है. कहानी के केंद्र में है युवा अथर्व, जो अजनबी प्रताप के काले जादू की चपेट में आ जाता है.
फिल्म के डिजिटल प्रीमियर के बारे में अभी तक फिल्म मेकर की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म संभवतः अपने पहले भाग वाले प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'वश लेवल 2' संभवतः शेमारूमी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. वहीं, डिजिटल अधिकारों के लिए बातचीत अभी भी जारी है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'वश लेवल 2' ने पहले दिन ठिक-ठाक प्रदर्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन कुल 1.3 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें गुजराती वर्जन ने 0.85 करोड़ और हिंदी वर्ज़न ने 0.45 करोड़ रुपये कमाए है.
दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 30.77% की गिरावट देखी गई और फिल्म ने 0.9 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी. तीसरे दिन यह आंकड़ा 0.9 करोड़ रुपये रहा और चौथे दिन फिल्म ने भारत में 1.7 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह, 'वश लेवल 2' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
पहली फिल्म 'वश' 2023 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और ट्रोलर्स से सराहना मिली थी. इस फिल्म को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में बेस्ट गुजराती फिल्म का पुरस्कार भी मिला. जानकी बोदीवाला ने इस फिल्म के लिए बेस्ट सहायक एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है. इसके हिंदी रीमेक 'शैतान', जिसमें अजय देवगन अहम किरदार में थे, 2024 में रिलीज हुई थी और दर्शकों के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी.