menu-icon
India Daily

KCL 2025: एशिया कप से पहले 'रेड हॉट' फॉर्म में संजू सैमसन, स्टार बल्लेबाज लगातार कर रहे हैं रन वर्षा

KCL 2025, Sanju Samson: संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में लगातार चौथा पचास प्लस स्कोर बनाया. अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों में 83 रन बनाए. इससे पहले वे 121, 89 और 62 रन बना चुके हैं. एशिया कप 2025 में उनकी भूमिका पर अभी अंतिम फैसला बाकी है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर यूएई में तय करेंगे कि सैमसन ओपनिंग करेंगे या शुभमन गिल.

auth-image
Edited By: Km Jaya
केसीएल में संजू सैमसन
Courtesy: Social Media

KCL 2025, Sanju Samson: भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन का शानदार फॉर्म लगातार जारी है और उन्होंने केरल क्रिकेट लीग 2025 में अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर सबको प्रभावित किया है. रविवार 31 अगस्त को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली. इस दौरान सैमसन ने दो चौके और नौ छक्के जड़े. उन्होंने महज 41 गेंदों पर 83 रन बना डाले.  उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 32 गेंदों में पूरा किया, जिससे उनके आक्रामक अंदाज का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यह पारी खास इसलिए भी रही क्योंकि यह केरल क्रिकेट लीग 2025 में उनका लगातार चौथा पचास प्लस स्कोर है. सैमसन ने इससे पहले अपने पारियों में लगातार 121, 89 और 62 रन बनाए थे. इस तरह उन्होंने चार मैचों में ही बल्ले से जबरजस्त खेल दिखाई है. उनकी इस लय को देखकर लग रहा है कि वे आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो सकता हैं.

देखें वीडियो

भारतीय पारी की शुरुआत

संजू सैमसन एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं. हालांकि यह अभी तय नहीं है कि वे टूर्नामेंट में भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे या नहीं. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने साफ किया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर इस विषय में यूएई पहुंचकर फैसला लेंगे. यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग दी जाएगी या फिर यह जिम्मेदारी उपकप्तान शुभमन गिल निभाएंगे.

ओपनिंग स्लॉट को लेकर कम्पटीशन

टीम इंडिया में ओपनिंग स्लॉट को लेकर कम्पटीशन है और सैमसन की यह लगातार लय चयनकर्ताओं के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को शुरुआती बढ़त मिल सकती है. वहीं प्रशंसकों का मानना है कि सैमसन मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि उनकी फॉर्म टीम को मजबूती दे सकती है.

बड़े मैचों के लिए पूरी तरह तैयार 

संजू सैमसन का यह प्रदर्शन सिर्फ लीग तक सीमित नहीं बल्कि उनके करियर के आत्मविश्वास को भी बढ़ा रहा है. अगर उन्हें एशिया कप में मौका मिलता है तो वे अपनी मौजूदा खेल की तरह आगे भी इसी तरह जबरजस्त पारी खेलने की पूरी क्षमता रखते हैं. केरल क्रिकेट लीग के माध्यम से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे बड़े मैचों के लिए पूरी तरह तैयार हैं.