menu-icon
India Daily

'देख रहे हो बिनोद...' बॉलीवुड हसीनाओं के बाद पंचायत-3 का ये एक्टर पहुंचा Cannes

बिनोद का किरदार निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक के करियर में एक माइल्सस्टोन चेंज आया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ashok pathak

Panchayat Actor Ashok Pathak: 28 मई को पंचायत-3 आने वाली है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस वेब सीरीज का हर किरदार अपने आप में खास और अलग है. कुछ किरदार अपनी एक्टिंग के कारण तो कुछ किरदार मीम मटेरियल बन गए. इसका एक किरदार काफी चर्चा में रहा था और हर तरफ सोशल मीडिया पर उसी के चर्चे थे. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां, हम 'पंचायत' वेब सीरीज में बिनोद के किरदार की बात कर रहे हैं.

बिनोद का किरदार एक्टर अशोक पाठक ने निभाया था जो कि रातोंरात फेमस हो गए. इनके मीम इतने धड़ल्ले से वायरल हुए कि जिन लोगों ने ये सीरीज नहीं भी देखी थी, उन्हें भी बिनोद के बारे में सब कुछ पता चल गया. अब अशोक के करियर में एक और चेंज आया है. जी हां, एक्टर कांस पहुंच चुके हैं. 

ashok pathak
 

बॉलीवुड की हसीनाएं इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही हैं. इसी बीच अशोक की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल हैं और यहां हर एक्टर का सपना होता है कि उसकी फिल्म का प्रीमियर हो.

फिल्म की बात करें तो एक्टर करण कांधारी की इस फिल्म में राधिका आप्टे और अशोक पाठक लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये कपल जो मुंबई के स्लम में रहता है. आपको बता दें कि इनकी फिल्म को Cannes Film Festival के पैरेलल चलने वाले डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में चुना गया था जिसमें दुनिया भर से कई फिल्में दिखाई जाती है. इसमें ही अशोक पाठक की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' भी सेलेक्ट हुई है जो कि इस साल भारत की तरफ से इसमें शामिल हुई है और ये एक मात्र भारत की फिल्म है जो इस साल चुनी गई.

इन सब के अलावा, बिनोद की इस फिल्म को कान्स में 10 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है, जिसका वीडियो एक्टर ने शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.