menu-icon
India Daily

चेहरे पर सूजन, आंखें हुई लाल, एक्स हसबैंड की मारपीट से फेस का हुआ बुरा हाल, जानें कौन हैं पाकिस्तानी टीवी एंकर जसमीन मंजूर?

पाकिस्तान की मशहूर टीवी एंकर जसमीन मंजूर ने हाल ही में अपने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाकर सबको चौंका दिया. 15 जुलाई 2025 को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अपने चेहरे की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनकी आंखों के आसपास सूजन और चोट के निशान साफ दिख रहे थे. ये तस्वीरें न केवल पाकिस्तान, बल्कि भारत और दुनिया भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Who is Jasmeen Manzoor
Courtesy: social media

Who is Jasmeen Manzoor: पाकिस्तान की मशहूर टीवी एंकर और पत्रकार जसमीन मंजूर ने हाल ही में अपने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाकर सबको चौंका दिया. 15 जुलाई 2025 को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अपने चेहरे की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनकी आंखों के आसपास सूजन और चोट के निशान साफ दिख रहे थे. ये तस्वीरें न केवल पाकिस्तान, बल्कि भारत और दुनिया भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जसमीन की हिम्मत और उनके इस साहसी कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

चेहरे पर सूजन, आंखें हुई लाल, एक्स हसबैंड की मारपीट से फेस का हुआ बुरा हाल

जसमीन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह मैं हूं हां, यह मेरी कहानी है. एक हिंसक व्यक्ति ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मैं अपना इंसाफ अल्लाह पर छोड़ती हूं.' उन्होंने यह भी बताया कि यह हमला तब हुआ जब उनकी मां का निधन हुआ था और वह पहले से ही इमोशनल रूप से टूटी हुई थीं. जसमीन ने कहा, 'मैं लंबे समय तक सोचती रही कि क्या मुझे यह बात दुनिया के सामने लानी चाहिए. लेकिन अब मैं हिम्मत दिखाना चाहती हूं ताकि हम सब ऐसी हिंसा के खिलाफ एकजुट हो सकें.'

उनकी पोस्ट में एक और खुलासा था कि उनके पास ऐसी 50 और तस्वीरें हैं, जो इस हिंसा की गंभीरता को दर्शाती हैं. जसमीन ने यह भी आरोप लगाया कि उनका पूर्व पति पिछले छह महीने से जिन्ना अस्पताल में बिना किसी सजा के 'आजादी' का आनंद ले रहा है, जिससे वह पाकिस्तान के कानूनी सिस्टम पर सवाल उठाती हैं.

जसमीन मंजूर, जो PTV, Geo News, ARY News और Bol News जैसे चैनलों पर काम कर चुकी हैं, अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं. 2009 में उन्हें बेस्ट फीमेल एंकर के लिए बेनजीर एक्सीलेंस अवॉर्ड भी मिला था. उनके इस कदम ने पाकिस्तान में घरेलू हिंसा के खिलाफ चर्चा को फिर से तेज कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी हिम्मत की सराहना की और इंसाफ की मांग की. एक यूजर ने लिखा- 'घरेलू हिंसा हमारे समाज पर कलंक है.'