menu-icon
India Daily

Priyanka Chopra-Nick Jonas: समुद्र किनारे बीवी प्रियंका चोपड़ा संग रोमांटिक हुए निक जोनस, लिपलॉक करते हुए वायरल हुआ कपल का वीडियो

बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति, मशहूर सिंगर निक जोनस एक बार फिर अपने रोमांटिक अंदाज के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस पावर कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों समुद्र किनारे एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में प्रियंका और निक का लिपलॉक सीन फैंस का दिल जीत रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Priyanka Chopra-Nick Jonas
Courtesy: social media

Priyanka Chopra-Nick Jonas: बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति, मशहूर सिंगर निक जोनस एक बार फिर अपने रोमांटिक अंदाज के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस पावर कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों समुद्र किनारे एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में प्रियंका और निक का लिपलॉक सीन फैंस का दिल जीत रहा है.

समुद्र किनारे बीवी प्रियंका चोपड़ा संग रोमांटिक हुए निक जोनस

यह वीडियो एक खूबसूरत बीच पर फिल्माया गया है, जहां प्रियंका और निक एक-दूसरे की बाहों में खोए हुए हैं. प्रियंका ने अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल में एक स्टाइलिश बिकिनी पहनी थी, जबकि निक कैजुअल लुक में नजर आए. समुद्र की लहरों के बीच दोनों का प्यार भरा पल कैमरे में कैद हुआ, जिसमें उनकी केमिस्ट्री देखते ही बनती है. वीडियो में दोनों का लिपलॉक और एक-दूसरे को गले लगाने का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

प्रियंका और निक की जोड़ी हमेशा से अपने प्यार और आपसी समझदारी के लिए जानी जाती है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं और यह वीडियो उसी की एक झलक है. फैंस ने इस वीडियो पर ढेर सारी तारीफें की हैं और कई लोग इसे "कपल गोल्स" बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "प्रियंका और निक का प्यार हर बार दिल छू लेता है." 

फैंस ने कपल की वीडियो पर बरसाया प्यार

प्रियंका इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्मों और प्रोडक्शन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, जबकि निक अपने म्यूजिक करियर में धमाल मचा रहे हैं. इसके बावजूद दोनों अपने रिश्ते के लिए समय निकालना नहीं भूलते. यह वीडियो उनके बिजी शेड्यूल के बीच एक छोटे से ब्रेक का हिस्सा माना जा रहा है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रियंका और निक की जोड़ी न सिर्फ ऑन-स्क्रीन, बल्कि असल जिंदगी में भी फैंस के लिए प्रेरणा है. उनके इस रोमांटिक पल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.