KBC 17 Host Fees: भारत का सबसे मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 17वें सीजन के साथ 11 अगस्त 2026 को धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है. इस शो के होस्ट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने अनूठे अंदाज और गहरी आवाज के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीजन में बिग बी प्रति एपिसोड कितनी फीस ले रहे हैं? चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते है.
अमिताभ बच्चन की फीस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के लिए प्रति एपिसोड लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. यह रकम भारतीय टेलीविजन के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले होस्ट्स में से एक बनाती है. हालांकि इस राशि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनकी फीस उनकी लोकप्रियता और शो की सफलता के मुताबिक है. अमिताभ बच्चन का KBC के साथ 25 साल पुराना रिश्ता है और उनकी मौजूदगी ही इस शो को खास बनाती है.
कभी एक एपिसोड के लिए इतने लाख चार्ज करते थे बिग बी
जब 'कौन बनेगा करोड़पति' 2000 में शुरू हुआ था, तब अमिताभ प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये लेते थे. समय के साथ उनकी फीस में जबरदस्त इजाफा हुआ. सीजन 4 में यह 50 लाख रुपये हो गई और सीजन 10 तक यह 3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. पिछले कुछ सीजन से उनकी फीस 4-5 करोड़ रुपये के बीच रही है और अब सीजन 17 में यह 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
अमिताभ बच्चन की शो के साथ गहरा इमोशनल जुड़ाव भी है. हाल ही में अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि KBC केवल एक क्विज शो नहीं, बल्कि सपनों और उम्मीदों का मंच है. उनकी करिश्माई मौजूदगी, मजेदार टिप्पणियां और प्रतियोगियों के साथ उनका जुड़ाव शो को हर घर में लोकप्रिय बनाता है. 'कौन बनेगा करोड़पति 17' सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा. इस बार भी शो में नए नियम और रोमांचक सवाल दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.