सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में ऐसी बातें कहता नजर आ रहा है जिसने भारतीय फैंस को गुस्से से भर दिया है. मौलाना ने न केवल ऐश्वर्या के लिए अनुचित भाषा का उपयोग किया बल्कि उनके धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कहीं.
कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इन अफवाहों पर कभी बच्चन परिवार ने कोई रिएक्शन साझा नहीं किया. लेकिन इसी विषय का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी मौलाना ने वीडियो में बेहद घटिया मजाक किया. उसने कहा कि अगर ऐश्वर्या राय तलाक लेती हैं तो वह उन्हें मुसलमान बनाकर निकाह करेगा. उसने यहां तक कहा कि वह उनका नाम बदलकर आएशा राय रख देगा. इस बयान को सुनते ही वीडियो में मौजूद लोग भी चौंक जाते हैं लेकिन मौलाना अपनी बातों से पीछे नहीं हटता.
वीडियो में मौलाना कहता है कि पहले ऐश्वर्या राय को मुसलमान कर देंगे और फिर निकाह होगा. उसने बेहूदा अंदाज में कहा कि आएशा राय लिखेंगे तो मजा आएगा. उसने दावा किया कि दो चार महीने में उनकी तरफ से भी पैगाम आ जाएगा. यहां तक कि उसने राखी सावंत का नाम लेते हुए कहा कि उसका नाम अब फातमा है. इस तरह के बयान देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
वीडियो में एंकर ने मौलाना से पूछा कि आप गैर मुस्लिम से निकाह कैसे कर सकते हैं. इस पर भी उसने हल्की टिप्पणी करते हुए कहा कि नाम बदल दो तो सब ठीक है. यह संवाद देखते ही भारतीय दर्शकों का आक्रोश और बढ़ गया.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने मौलाना की टिप्पणी को बेहद भद्दा बताया. किसी ने लिखा कि इनके लिए वह मुस्लिम बन जाएंगी मतलब कुछ भी. एक ने लिखा कि पागलों का राजा. एक ने लिखा कि अभी सलमान भाई को बताता हूं. कई फैंस ने कहा कि यह बयान न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि महिलाओं का अपमान भी है.