menu-icon
India Daily

'मस्ती 4' ने पहले दिन मचाया धमाका! 2.50 करोड़ की कर ली शानदार ओपनिंग, इस फिल्म को दी मात

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की 'मस्ती 4' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है. इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ठीक रहा है. चलिए जानते हैं पहले दिन फिल्म ने कितने नोट छापे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mastiii 4
Courtesy: x

बॉलीवुड की सबसे मजेदार और बिंदास फ्रेंचाइजी 'मस्ती' की चौथी कड़ी आखिरकार सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी वाली 'मस्ती 4' ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार शुरुआत कर दी है. 

शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने पूरे भारत में 2.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है. ये शुरुआती आंकड़े हैं, निर्माताओं के ऑफिशियल नंबर आने के बाद थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है, लेकिन फिलहाल ये खबर फैन्स के लिए किसी जश्न से कम नहीं है. सबसे खास बात ये है कि 'मस्ती 4' ने फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा '120 बहादुर' को पीछे छोड़ दिया.

'मस्ती 4' ने पहले दिन मचाया धमाका!

जहां '120 बहादुर' को क्रिटिक्स की तारीफ मिल रही है, वहीं दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट होने के लिए 'मस्ती 4' की तरफ भागे. नतीजा साफ दिख रहा है- कॉमेडी अभी भी बॉक्स ऑफिस की जान है. फ्रेंचाइजी का अपना रिकॉर्ड भी टूटा.

2.50 करोड़ की शानदार ओपनिंग

2004 में आई पहली 'मस्ती' ने उस समय ओपनिंग डे पर 1.80 करोड़ का बिजनेस किया था. बीस साल बाद 'मस्ती 4' ने महंगाई और टिकट के बढ़े दामों के साथ उस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ दिया. फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्में – 'ग्रैंड मस्ती' (2013) और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' (2016) – ने तो पहले दिन 12-13 करोड़ तक कमाए थे, लेकिन वो एडल्ट सर्टिफिकेट की वजह से ज्यादा स्क्रीन और शोज पर रिलीज हुई थीं.

रितेश, विवेक और आफताब की टाइमिंग आज भी लाजवाब है. इस बार फिल्म में संजय दत्त, जावेद जाफरी, विजय राज और कई एक्ट्रेसेस का तड़का भी लगा है, जिससे कॉमेडी और भी डबल डोज हो गई है. शनिवार-रविवार को छुट्टी का फायदा मिलेगा और अगर वर्ड ऑफ माउथ इसी तरह मजबूत रहा तो फिल्म आसानी से पहले वीकेंड में 10-12 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है.