नई दिल्ली: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच दोहा में खेला गया. यह मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया लेकिन भारतीय फैंस के लिए यह हार बेहद दुखदायी रही.
सुपर ओवर तक गए इस रोमांचक मुकाबले में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारत ए टीम को बांग्लादेश ए के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम सुपर ओवर में एक रन भी नहीं बना सकी.
मैच जब सुपर ओवर तक पहुंचा तो सभी को उम्मीद थी कि भारत आसानी से जीत दर्ज कर लेगा. लेकिन हुआ इसके उलट. भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा दोनों ही पहली-पहली गेंद पर आउट हो गए.
एक भी रन नहीं बना और दोनों डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था, जिसे सुयश शर्मा ने वाइड गेंद फेंककर खुद ही दे दिया. इस तरह भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे 17 साल के वैभव सूर्यवंशी इस मैच में भी शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में टीम को 50 रन तक पहुंचाया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने चार मैचों में 239 रन ठोके थे, जिसमें यूएई के खिलाफ 42 गेंदों में 144 रनों की विस्फोटक पारी भी शामिल है.
फैंस और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि सुपर ओवर में वैभव को भेजना चाहिए था. हालांकि कप्तान जितेश शर्मा ने हार की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ली और कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों (खुद जितेश, आशुतोष और रामंदीप सिंह) को मौका देने का फैसला उनका था.
इस पूरे ड्रामे को देखकर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अपनी सीट से हिल गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,“अगर आपने कल शाम का इंडिया ए बनाम बांग्लादेश ए का मैच मिस कर दिया तो सच में बहुत कुछ मिस कर दिया. यह मैच आने वाले समय में भी याद किया जाएगा.”
In case you have missed out on the India A v Ban A game from yesterday evening, please don’t miss out.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) November 22, 2025
It will stand the test of time🤓
बांग्लादेश ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे. जवाब में भारत को आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी. किसी तरह तीन रन लेकर भारतीय बल्लेबाजों ने मैच को सुपर ओवर तक खींच लिया. लेकिन वहां कहानी पूरी तरह पलट गई.