menu-icon
India Daily

श्रद्धा कपूर के साथ सेट पर बड़ा हादसा, ईथा की शूटिंग के दौरान घायल हुईं एक्ट्रेस

श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म ईथा की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं हैं. लावणी डांस सीक्वेंस के दौरान एक गलती से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shraddha Kapoor Injured -India Daily
Courtesy: X

मुंबई: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों लक्ष्मण उटेकर की अगली बायोपिक फिल्म ईथा की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म विथाबाई भाऊ मांग नारायणगांवकर की जिंदगी पर आधारित है. नासिक में चल रहे शेड्यूल के दौरान श्रद्धा अचानक घायल हो गईं जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. इस घटना के बाद सेट पर मौजूद सभी लोग घबरा गए और तुरंत मेडिकल सहायता बुलाई गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में एक लावणी डांस सीक्वेंस शूट किया जा रहा था. अजय अतुल के संगीत पर आधारित इस गाने के लिए श्रद्धा ने नौवारी साड़ी, भारी गहने और कमरपट्टा पहना हुआ था. लावणी में तेज टेम्पो और तीखे मूव्स होते हैं. श्रद्धा ने एक ही टेक में कई स्टेप्स किए लेकिन एक स्टेप के दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया. अनजाने में उन्होंने पूरा वजन अपने बाएं पैर पर डाल दिया जिससे उन्हें चोट लग गई.

शूटिंग के दौरान घायल हुईं श्रद्धा कपूर

चोट लगने के बाद श्रद्धा को तुरंत सेट से हटाकर डॉक्टरों को दिखाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी. इसके बाद फिल्म की शूटिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गई. पूरी टीम को वापस मुंबई लौटना पड़ा.

सूत्रों का कहना है कि मुंबई लौटने के बाद मड आइलैंड में एक नया सेट तैयार किया गया जहां श्रद्धा ने कुछ इमोशनल सीन शूट किए. लेकिन कुछ दिनों बाद दर्द बढ़ने लगा और डॉक्टरों ने उन्हें काम रोकने की सलाह दी. इसके बाद मेकर्स ने तय किया कि शूटिंग श्रद्धा के पूरी तरह ठीक होने के बाद दोबारा शुरू होगी.

श्रद्धा ने नहीं दिया कोई हेल्थ अपडेट

श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी फिल्मों, अपने लुक और यात्रा की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस चोट के बाद श्रद्धा ने अभी तक कोई हेल्थ अपडेट अपने फैंस को नहीं दिया है. फैंस लगातार यह जानना चाह रहे हैं कि उनकी हालत कैसी है और वे कब सेट पर वापस लौटेंगी.

लक्ष्मण उटेकर की यह फिल्म महाराष्ट्र की मशहूर तमाशा कलाकार विथाबाई के जीवन पर आधारित है. विथाबाई को तमाशा सम्राट कहा जाता था. उन्होंने महाराष्ट्र के लोक नृत्य क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया और 1957 तथा 1990 में राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल किया. श्रद्धा इस फिल्म में उनके जीवन के खास पड़ावों को निभा रही हैं.